
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- KCR की बेटी कविता कल...
KCR की बेटी कविता कल करेंगी नई पार्टी की घोषणा, BRS से निलंबन के बाद बढ़ी हलचल

तेलंगाना की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। भारत राष्ट्र समिति (BRS) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी व एमएलसी कल्वकुंतला कविता बुधवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा करने जा रही हैं। उन्होंने इसके लिए हैदराबाद में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।
BRS ने कविता को किया निलंबित
BRS ने मंगलवार को कविता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह नई पार्टी का ऐलान कर सकती हैं।
तेलंगाना जागृति से राजनीति की नई राह
कविता पहले से ही तेलंगाना जागृति नामक एक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन चला रही हैं। यह संगठन तेलंगाना आंदोलन के समय से सक्रिय है और वर्तमान में इसके दो लाख से अधिक स्वयंसेवक जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि इसी आधार पर वह अपनी पार्टी खड़ी कर सकती हैं।
परिवार और पार्टी में मतभेद
हाल के दिनों में कविता ने अपने चचेरे भाइयों—पूर्व मंत्री टी. हरीश राव और पूर्व सांसद जे. संतोष राव—पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने कांग्रेस सरकार से मिलकर KCR की छवि खराब करने की साज़िश की और कालेश्वरम परियोजना घोटाले में अपार संपत्ति बनाई।
कविता का अपने भाई के. टी. रामाराव (KTR) से भी लंबे समय से मतभेद है, जो उनके जेल जाने के बाद और गहरा हो गया। दिल्ली शराब घोटाले में छह महीने जेल में रहने के दौरान उन्होंने पार्टी पर उनके खिलाफ साज़िश करने का आरोप लगाया था।
BJP गठबंधन को लेकर उठे सवाल
कविता की एक चिट्ठी पहले लीक हुई थी, जिसमें उन्होंने KCR से भाजपा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही थी। उन्होंने यह भी दावा किया था कि BRS को भाजपा में मिलाने की चर्चा पार्टी के भीतर हुई थी।
अब सबकी निगाहें नई पार्टी पर
सियासी हलकों में माना जा रहा है कि कविता लंबे समय से नई पार्टी बनाने का मन बना चुकी थीं, और BRS से निलंबन के बाद अब उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला कर लिया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह तेलंगाना की राजनीति में अपने लिए अलग पहचान बना पाती हैं या नहीं।