
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Kedarnath Heli Seva:...
Kedarnath Heli Seva: शुरू होने वाली है ऑनलाइन टिकट बुकिंग, जाने किस समय खुलेगा पोर्टल

देहरादून। चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में चारों धामों के कपाट भी खोले जा चुके हैं। जिससे अत्यधिक श्रद्धालु बाबा का आशीर्वाद लेने की इच्छा रखते हैं। बता दे 31 मई तक की बुकिंग खोली गई थी। जो की 5 मिनट के भीतर फुल हो गई थी। अब जून माह में केदारनाथ की हेली सेवा के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग 7 मई को शुरू होगी।
जाने मुख्य वेबसाइट
केदारनाथ की टिकट बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी के मुख्य वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। 7 मई को ऑनलाइन बुकिंग दोपहर 12:00 बजे शुरू होगी बुकिंग के लिए वेबसाइट पर पहले ही सभी दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे जिन्हें पढ़ लें। फिलहाल 1 से 30 जून के लिए बुकिंग खोली जा रही है।
कुछ बातों का रखें ध्यान
चार धाम की यात्रा करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
- बता दें की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिर्फ मुख्य वेबसाइट आईआरसीटीसी पर ही की जाएगी।
- साथ ही भुगतान भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही किया जाएगा।
- किसी भी तरह की ठगी की आशंका होने पर 1930 नंबर पर कॉल करें।
- किसी के भी क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी पर किसी भी तरह का भुगतान पेमेंट ना करें।
आज से खोले गए बाबा बद्रीनाथ के बीच का कपाट
बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार को खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के बाद तकरीबन 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंचे और बाबा के दर्शन किए इससे पहले तीनों धाम केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले जा चुके हैं।