Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कटघरे में खाकी! पंजाब के DIG रिश्वत लेते पकड़े गए रंगे हाथों, CBI ने इस तरह से बिछाया जाल, जानें पूरा मामला

Aryan
16 Oct 2025 6:14 PM IST
कटघरे में खाकी! पंजाब के DIG रिश्वत लेते पकड़े गए रंगे हाथों, CBI ने इस तरह से बिछाया जाल, जानें पूरा मामला
x
CBI द्वारा गिरफ्तार आरोपी हरचरण भुल्लर से जुड़े कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई जारी है।

चंडीगढ़। CBI ने आज मतलब गुरुवार को पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले में रोपड़ में कार्यरत DIG हरचरण भुल्लर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सीबीआई ने DIG को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी ने DIG पर 5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे।

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए DIG साहब

जानकारी के मुताबिक, CBI द्वारा गिरफ्तार आरोपी हरचरण भुल्लर से जुड़े कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई जारी है। इस मामले में सीबीआई को कुछ समय पहले शिकायत मिली थी। शिकायत दर्ज के आधार पर सीबीआई ने तफ्तीश की। सीबीआई ने आरोपी हरचरण भुल्लर के रोपड़ और चंडीगढ़ में आवास पर भी तलाशी ली है।

CBI ने रेकी की

जानकारी के मुताबिक, CBI लगभग 10 दिनों से DIG अधिकारी हरचरण भुल्लर की लगातार रेकी कर रही थी। उस पर ट्रैप भी लगाया हुआ था। DIG ने बहुत पहले से घूस लेने के लिए अपना सिस्टम बनाये हुए था।

पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें

सीबीआई को DIG के खिलाफ पहले से ही शिकायतें मिल रही थीं कि वह मामलों में राहत दिलाने के बदले पैसे की मांग करते हैं। इसके बाद ही CBI ने पहले से जाल बिछाया और योजना के मुताबिक ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। जैसे ही DIG ने 5 लाख रुपये की रिश्वत ली, मौका देखकर सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि तलाशी के दौरान नोटों के बंडल बरामद हुए हैं।


Next Story