Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंटरनेट पर Trend हुई खालिदा जिया की भौहें! निधन के बाद भी तलाश रहे लोग, असली या नकली थी

Anjali Tyagi
30 Dec 2025 3:12 PM IST
इंटरनेट पर Trend हुई खालिदा जिया की भौहें! निधन के बाद भी तलाश रहे लोग, असली या नकली थी
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP प्रमुख बेगम खालिदा जिया का आज 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके निधन के बाद इंटरनेट पर उनकी भौहों को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब यह चर्चा हो रही है। बल्कि खालिदा जिया की आइब्रो को लेकर भी इंटरनेट पर हमेशा चर्चा होती रही है।

चर्चा का विषय बनीं भौहें

खालिदा जिया अपनी विशिष्ट व्यक्तित्व और स्टाइल के लिए जानी जाती थीं, जिसमें उनकी गहरी काली, ऊंची और धनुषाकार (bold and arched) भौहें उनकी पहचान का एक अहम हिस्सा थीं। करियर के शुरुआती दौर में उनकी भौहें सलीके से बनी हुई रहती थीं, लेकिन इतनी आर्च्ड नहीं थीं। जैसे-जैसे समय बीतता गया, उनकी भौहों में भी बदलाव दिखाई देने लगा। ये और तीखी, उभरी हुई और ऊंची होती गईं। आखिरी दौर में उनकी जो तस्वीरें आईं, उनमें बीमारी की वजह से उनकी भौहें झड़ी हुई दिखीं, जिसे मेकअप से बनाया गया था। यही वजह थी कि सोशल मीडिया पर ये चर्चा का विषय बन गईं।

नकली या टैटू होने के दावे

इंटरनेट पर लंबे समय से यह बहस चलती रही है कि क्या उनकी भौहें प्राकृतिक थीं। कई नेटिजन्स और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वे आर्टिफिशियल या 'टेंपरेरी टैटू' का उपयोग करती थीं। कुछ सोशल मीडिया चर्चाओं में यह भी सुझाव दिया गया कि उन्हें 'एलोपेसिया एरीटा' (Alopecia Areata) जैसी स्थिति हो सकती थी, जिसके कारण भौहों के बाल झड़ जाते हैं और लोग टैटू या मेकअप का सहारा लेते हैं। उनके निधन के बाद भी लोग गूगल और सोशल मीडिया पर उनकी व्यक्तिगत जिंदगी और लुक से जुड़े इन सवालों के जवाब तलाश रहे हैं।

गंभीर बीमारियों से जूझ रही थी खालिदा

जानकारी के मुताबिक खालिदा जिया ने ढाका के एवरकेयर अस्पताल में सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से लीवर सिरोसिस, हृदय रोग और मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उनके निधन पर बांग्लादेश में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

Next Story