Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

खान सर ने डॉलर को लेकर कहा- 2029 के बाद शुरू होगी बर्बादी, अमेरिका चिल्लाएगा बाप-बाप

Aryan
15 Oct 2025 8:30 PM IST
खान सर ने डॉलर को लेकर कहा- 2029 के बाद शुरू होगी बर्बादी, अमेरिका चिल्लाएगा बाप-बाप
x
द्वितीय विश्व युद्ध के समय दुनिया का लगभग 60 फीसदी सोना अमेरिका के पास जमा हो चुका था। फिर अचानक अमेरिका ने ऐलान कर दिया कि अब किसी को सोना वापस नहीं मिलेगा।

पटना। बिहार के चर्चित शिक्षक और मशहूर यूट्यूबर खान सर ने अमेरिका को लेकर बहुत बड़ी बात कह डाली है। उन्होंने कहा है कि 2029 के बाद अमेरिका की बर्बादी का तमाशा शुरू होने वाला है। डॉलर की उस हेकड़ी का चूरन बन जाएगा, जो कि दुनिया को कुछ नहीं समझती है। कुछ देश मिलकर अमेरिकी डॉलर को लात मारने की ठान चुके हैं, जिनमें एक भारत भी है। खान सर ने एक वीडियो में अमेरिका की पूरी साजिश का कच्चा चिटठा खोला है।

कुछ देशों के पास दुनिया की 44 प्रतिशत GDP है

खान सर ने कहा कि कुछ देशों के पास दुनिया की 44 प्रतिशत GDP है। ये देश जल्द ही अपनी करेंसी लाकर डॉलर को कागज का टुकड़ा बना देंगे। लोग सोना मांगने अमेरिका दौड़ेंगे उसके बाद अमेरिका बाप-बाप चिल्लाता रहेगा। खान सर ने आगे कहा कि दुनिया की आर्थिक व्यवस्था में अमेरिकी डॉलर का वर्चस्व जरूर है, लेकिन यह एक लंबी साजिश का हिस्सा है।

द्वितीय विश्व युद्ध के समय साजिश हुई शुरू

खान सर ने बताया कि यह साजिश द्वितीय विश्व युद्ध के समय से शुरू हई थी। उस दौर में पूरी दुनिया युद्ध करने में लगी थी। इसलिए BRICS अपना सोना अमेरिका के पास सुरक्षित रखना चाहते थे। लोग अपना गोल्ड अमेरिका के पास रखते थे, बदले में अमेरिका उन्हें एक बॉन्ड जारी करता था, जो सोने की गारंटी से जुड़ा होता था। दुनिया का लगभग 60 फीसदी सोना अमेरिका के पास जमा हो चुका था। फिर अचानक अमेरिका ने ऐलान कर दिया कि अब किसी को सोना वापस नहीं मिलेगा। उसने कहा कि बॉन्ड को डॉलर कहकर चला सकते हैं। इस ऐलान के बाद से ही डॉलर वैश्विक मुद्रा बन गया है। क्योंकि लगभग सभी बड़े देशों के पास अमेरिकी बॉन्ड थे, जो गोल्ड के बदले में हासिल किए गए थे। अब मार्केट में बॉन्ड से बॉन्ड का व्यापार चल रहा है।

खान सर ने कहा

खान सर ने कहा कि डॉलर की ताकत को बनाए रखने के लिए अमेरिका किसी भी विरोध को कुचलता रहा है। अगर कोई देश डॉलर लेने से मना करता है, तो अमेरिका परमाणु बम, मिसाइल, तोप, टैंक सब इस्तेमाल कर उसे बर्बाद करने की धमकी देता है। सद्दाम हुसैन ने डॉलर से इनकार किया, तो इराक बर्बाद हो गया था। लीबिया, सीरिया, अफगानिस्तान ने भी यही किया तो अमेरिका ने उन्हें भी तबाह कर दिया। अब साफ हो चुका है कि अगर डॉलर से भरोसा उठेगा, तो सब अमेरिका से सोना मांगने दौड़ेंगे, लेकिन अमेरिका दे नहीं पाएगा।

गौरतलब है कि खान सर का ऐसा मानना है, जो इतिहास के अनोखे तरह से लोगों के सामने रखते हैं।



Next Story