Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जाति जनगणना को लेकर खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र! जानें कांग्रेस अध्यक्ष ने की क्या मांग

Varta24 Desk
6 May 2025 12:15 PM IST
जाति जनगणना को लेकर खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र! जानें कांग्रेस अध्यक्ष ने की क्या मांग
x
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से तेलंगाना मॉडल पर आधारित कास्ट सर्वे करवाने की अपील की है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल ही में जाति जनगणना कराने की घोषणा की थी। इसको लेकर देश में राजनीति घमासान चल रहा है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीए मोदी को जाति जनगणना को लेकर एक पत्र लिखा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से तेलंगाना मॉडल पर आधारित कास्ट सर्वे करवाने की अपील की है।


ओबीसी को निजी शिक्षण संस्थानों में दिया जाए आरक्षण

बता दें कि खरगे ने कहा कि आरक्षण से 50 प्रतिशत की सीमा हटाने के साथ-साथ अनुच्छेद 15(5) के तहत एससीसटी और ओबीसी समुदायों को निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण दिया जाए। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जाति जनगणना पर सभी राजनीतिक पार्टियों से सलाह मशवरा करने की मांग की है। खरगे का कहना है कि जाति जनगणना को किसी से विभाजनकारी नहीं माना जा सकता है। इस तरह की कोई भी प्रक्रिया हमारे समाज के पिछड़े, उत्पीड़ित और हाशिए पर पड़े वर्गों को उनके अधिकार देता है।

लोगों को बराबरी का दर्जा और अवसर मिलेगा

वहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का मानना है कि सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए जाति जनगणना करवाना बेहद जरूरी है। इससे लोगों को बराबरी का दर्जा और अवसर मिलेगा, जैसा हमारे संविधान की प्रस्तावना भी लिखा हुआ है।

Next Story