Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

खड़गे ने की SIR पर अर्जेंट चर्चा की डिमांड तो रिजिजू बोले- आप चुनाव नहीं जीत पाते तो यहां गुस्सा निकालते हो...

Anjali Tyagi
2 Dec 2025 11:47 AM IST
खड़गे ने की  SIR पर अर्जेंट चर्चा की डिमांड तो रिजिजू बोले- आप चुनाव नहीं जीत पाते तो यहां गुस्सा निकालते हो...
x

नई दिल्ली। आज शातकालीन सत्र का दूसरा दिन है। लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है और विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में राज्यसभा के अंदर मल्लिकार्जुन खड़गे ने SIR पर अर्जेंट चर्चा की डिमांड की है।

खड़गे की SIR पर चर्चा की डिमांड

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने नियम 267 के तहत जो नोटिस दिया है, उसमें नोटिस देने वाले सदस्यों के नाम और नोटिस का सब्जेक्ट बताना चाहिए। ये परंपरा रही है, निचले सदन में भी यह परंपरा है। नोटिस देने वाले सदस्यों के नाम भी नहीं पढ़ते, सब्जेक्ट भी नहीं पढ़ते, यह अच्छा नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि आज आपका पहला कार्यदिवस है। आप बस नड्डा साहब की ओर देखते हैं। इधर भी देख लिया कीजिए। खड़गे की इस बात पर सभापति ने कहा कि हाउस ऑर्डर में रहे, तो सबको सुनें। जब हाउस ऑर्डर में ही नहीं है, तब कोई चेयरमैन कैसे किसी को सुन सकता है। इस पर खड़गे ने कहा कि हाउस ऑर्डर में लाना आपका काम है, सरकार का काम है। विपक्ष का नहीं। विपक्ष के नेता ने एसआईआर पर तत्काल चर्चा की डिमांड करते हुए कहा कि 12-13 लोगों की जान जा चुकी है। यह अर्जेंट मैटर है। इस पर तत्काल चर्चा शुरू होनी चाहिए।

आप चुनाव नहीं जीत पाते तो यहां गुस्सा निकालते हो- रिजिजू

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की डिमांड पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि कल संसदीय कार्य मंत्री ने कहा था कि हम जल्दी आएंगे. किरेन रिजिजू ने कहा कि कृपया टाइमलाइन कंडीशन मत लाइए। हम अलग-अलग विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं। जल्दी ही इस पर फैसला होगा। उन्होंने कहा कि समस्या तब है, जब आप टाइमलाइन कंडीशन लाते हैं। आप चुनाव नहीं जीत पाते हैं, जनता आपको स्वीकार नहीं करती है और उसका गुस्सा आप लोग यहां निकालते हो। यह ठीक नहीं है। अभी बताओ का तरीका नहीं होता है।

Next Story