
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राज्यसभा में सभापति पर...
राज्यसभा में सभापति पर खरगे के बयान से हंगामा, खरगे बोले- पीएम मोदी को देंगे करारा जवाब

नई दिल्ली। आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। अहम बात यह है कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के राज्यसभा में सभापति पर दिए बयान से हंगामा हो गया है। खरगे ने कहा आप दोनों तरफ संतुलन बनाए रखेंगे तो अच्छा होगा। जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया।
क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन को संबोधित करते हुए कहा, 'आप देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के हम नाम हैं। हम आशा करते हैं कि आप उनके हम-खयाल भी होंगे। हमें यकीन है कि आप निष्पक्ष रहेंगे और सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष को भी बराबर के मौके देंगे। मैं आपसे अपील करना चाहूंगा कि आप अपने आसन से सिर्फ एक तरफ न देखें। अगर आप इधर नहीं देखेंगे तो भी खतरा है। आप दोनों तरफ संतुलन बनाए रखेंगे तो अच्छा होगा। मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं। आपका कांग्रेस के घराने से भी नाता रहा है।
पूर्व सभापति धनखड़ के फेयरवेल पर उठाए सवाल
खरगे ने पूर्व सभापति धनखड़ के फेयरवेल पर सवाल उठाते हुए कहा कि- मुझे आशा है कि आप बुरा नहीं मानेंगे कि मुझे आपके पूर्ववर्ती के राज्यसभा के सभापति के पद से पूरी तरह अप्रत्याशित और अचानक हुए इस्तीफे का उल्लेख करना पड़ रहा है। सभापति, पूरे सदन के संरक्षक होने के नाते, सरकार के साथ-साथ विपक्ष के भी उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं। मुझे इस बात का दुःख है कि सदन को उन्हें विदाई देने का अवसर नहीं मिला। बहरहाल, पूरे विपक्ष की ओर से उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
पीएम मोदी को देंगे करारा जवाब- खरगे
खरगे ने आगे कहा कि - मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उस तरफ (राजकोष) ज़्यादा न देखें, क्योंकि यह ख़तरनाक है। लेकिन इस तरफ (विपक्ष) न देखना भी खतरनाक है। इसलिए, दोनों तरफ संतुलन बनाए रखना सबसे अच्छा है...प्रधानमंत्री ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अप्रत्यक्ष रूप से हम पर हमला किया, और हम यहाँ उसका करारा जवाब देंगे।
किरेन रिजिजू का पलटवार
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आप लोगों ने भूतपूर्व चेयरमैन के बारे में अनाप-शनाप भाषा का इस्तेमाल कर रिमूवल नोटिस दिया, क्या उसे भूल गए। चेयर की गरिमा को आप लोगों ने कितना तार-तार किया है। किसी चीज को रेफर मत कीजिए।




