Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

खेसारी लाल यादव ने पीएम मोदी को लेकर दिया नया बयान! बिहार के विकास के बारे में यह कहा

Aryan
31 Oct 2025 11:45 AM IST
खेसारी लाल यादव ने पीएम मोदी को लेकर दिया नया बयान! बिहार के विकास के बारे में यह कहा
x
खेसारी लाल यादव ने पीएम मोदी की तारीफ वाली अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है।

पटना। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाये ही रहते हैं। इस बार वो पीएम के ऊपर दी गई टिप्पणियों के कारण चर्चा में बने हैं। दरअसल खेसारी लाल यादव ने पीएम मोदी की तारीफ वाली अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वो आज भी प्रधानमंत्री की बहुत इज्जत करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के विकास को लेकर आपत्तियां जताई हैं। बता दें कि भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार हैं।

खेसारी लाल यादव ने कहा

खेसारी लाल ने कहा कि मैं आज भी प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रशंसक हूं। उन्होंने कभी कुछ बुरा नहीं किया, लेकिन सवाल यह है कि उनका विजन बिहार तक क्यों नहीं पहुंचा? केंद्र में 15 साल और बिहार में 20 साल से सरकार है। लेकिन अब तक यहां के लोगों को न रोजगार मिला, न बेहतर शिक्षा, न ही अच्छे अस्पताल की व्यवस्था।

यहां फैक्ट्रियां क्यों नहीं दी जाती

उन्होंने आगे कहा कि हमें सिर्फ ट्रेनें दी जाती है। लेकिन फैक्ट्रियां क्यों नहीं दी जाती? जब उन्होंने गुजरात को इतना विकसित बनाया, तो बिहार को भी कम से कम उसका आधा तो बनाना चाहिए। खेसारी लाल यादव ने ‘जंगलराज’ को लेकर होने वाली राजनीतिक बयानबाजी पर भी तीखा तंज कसा।

जंगलराज में पीएम ने क्या बदला

उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ‘जंगलराज’ की बात करते हैं, तो मुझे दुख होता है कि हमारा जंगलराज उतना बड़ा नहीं था जितना बताया गया। आज भी यहां लोग फैक्ट्री लगाने से डरते हैं। उनके अपने नेता ही कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है। यदि आपकी सरकार 20 साल से सत्ता में है और फिर भी जंगलराज है, तो आपने आखिर बदला क्या?


Next Story