Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी राजकुमारी के नाम का किया खुलासा, सेलेब्स ने नन्ही परी पर लुटाया प्यार

Shilpi Narayan
28 Nov 2025 12:47 PM IST
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी राजकुमारी के नाम का किया खुलासा, सेलेब्स ने नन्ही परी पर लुटाया प्यार
x



मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिलहाल बड़े पर्दे से दूर है। क्योंकि अभिनेत्री ने 15 जुलाई 2025 को मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। जिसके बाद आज उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी राजकुमारी के नाम का खुलासा कर दिया है।


बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। आज कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी का नाम का खुलासा कर फैंस को खुश कर दिया है। कियारा ने अपनी बेटी के नन्हें पैरों की एक खास तस्वीर शेयर की है।


इसके साथ कियारा ने कैप्शन में लिखा कि हमारी प्रार्थनाओं से हमारी बाहों तक पहुंच गई। हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी सरायाह मल्होत्रा Saraayah Malhotra।' कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है।


कियारा और सिद्धार्थ की बेटी के नाम के खुलासे के बाद कई सेलेब्स कमेंट्स के जरिए अपनी प्यार जता रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'खूबसूरत', करण जौहर ने लिखा, 'मेरा प्यार और आशीर्वाद हमेशा...',


वहीं अथिया शेट्टी, वरुण धवन, मनीष मल्होत्रा और संजय कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी बनाकर प्यार जताया है।


बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी। यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसमें उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे।

Next Story