Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मां बनने के बाद कियारा आडवाणी का पहला बर्थडे! सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पत्नी को ऐसे किया Wish

Shilpi Narayan
31 July 2025 5:50 PM IST
मां बनने के बाद कियारा आडवाणी का पहला बर्थडे! सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पत्नी को ऐसे किया Wish
x

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का आज जन्मदिन है। हाल ही में मां बनी अभिनेत्री के लिए ये जन्मदिन काफी खास है। वहीं इस खास मौके पर पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा करीना कपूर और अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर कियारा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें नई मां बनने की बधाई भी दी।


कियारा आडवाणी और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा बीती 15 जुलाई को माता-पिता बने हैं। बॉलीवुड सितारों ने उन्हें खूब प्यार और गुड विशिज भेजीं।


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि किसी भी जगह मेरा पसंदीदा चेहरा जन्मदिन मुबारक हो प्यार


करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कियारा की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इस दौर की सबसे प्यारी मां को जन्मदिन मुबारक हो। तुम्हारे लिए हमेशा सबसे अच्छे समय आएं।


कियारा को जन्मदिन पर अनन्या पांडे ने भी विश किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सुंदर लड़की को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी तरफ से बड़ी हग, मां।


हालांकि कियारा अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बनी है। दरअसल, अभिनेत्री फिल्म 'वॉर 2'में नजर आने वाली है, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। यह फिल्म यश राज फिल्म्स के तहत बनी है और 14 अगस्त रिलीज होगी। ये फिल्म यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है।

Next Story