Begin typing your search above and press return to search.
India News

मेरी पत्नी को भी पानी में डुबोकर मार डालो... साइको किलर पूनम के पति ने की सजा की मांग, कहा- सारी कहानी मनगढ़ंत

Aryan
5 Dec 2025 3:00 PM IST
मेरी पत्नी को भी पानी में डुबोकर मार डालो... साइको किलर पूनम के पति ने की सजा की मांग, कहा- सारी कहानी मनगढ़ंत
x
परिवार ने कहा कि चार-चार मासूमों की जिंदगी लेने वाली कोई महिला नहीं हो सकती। यह डायन है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

पानीपात। पानीपत की साइको किलर पूनम ने चार बच्चों की जान ले ली है। इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। दरअसल कुछ लोग सोच रहे हैं, साइको किलर पूनम ने चार बच्चों की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में कर दी। क्या यह किसी तांत्रिक का चक्कर है? इन सवालों के जवाब पुलिस भी ढूंढ़ रही है। बता दें कि पूनम ने कहा कि उसके सिर पर एक मरे हुए युवक का साया आता था। पूनम ने कहा कि साया आने पर ही वह अजीब हरकतें करती है। युवक के साये ने ही उससे अपराध कराया है।

मामले का तंत्र-मंत्र से कोई ताल्लुक नहीं

पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल की। इसके बाद निष्कर्ष निकाला कि पुलिस अधिकारी पूनम को जितना तेज समझ रहे थे वह उससे भी कहीं अधिक शातिर है। डीएसपी नवीन सिंधु ने बताया कि इस मामले का तंत्र-मंत्र से कोई ताल्लुक नहीं है। यह साफ तौर पर साइको किलिंग का मामला है। पूनम ने खुद को बचाने के लिए तंत्र-मंत्र की कहानी गढ़ी है। वह जब भी हत्या करती थी तो शक उसी पर जाता था लेकिन वह हमेशा बच जाती थी।

साये को कहानी बनाना प्लानिंग का हिस्सा

दरअसल उसे मालूम था कि एक न एक दिन पकड़ी जरूर जाएगी। इसलिए उसने प्लान बना रखा था कि साये को कहानी बनाएगी। साइको किलर अक्सर खुद को बेकसूर साबित करने के लिए ऐसा भी करते हैं।

बच्चों की हत्या की वजह थी सुंदरता

पूनम ने बच्चों की हत्या केवल इसलिए की क्योंकि वह उनकी सुंदरता से जलती थी। उनकी तुलना अपने बेटे से करती थी। वह अक्सर कहती थी कि उस पर साया है तांत्रिक को दिखा दो। इस पर ससुराल के लोग उसे यूपी के कैराना में एक तांत्रिक के पास ले गए थे।

बरात की विदाई के समय आई वापस

डीएसपी ने बताया कि मासूम विधि की हत्या के मामले में पूनम पहले खुद को बेकसूर बता रही थी। लेकिन वीडियो में वह बरात की विदाई के समय वापस जाती नजर आई तो उसके पास बचने का रास्ता नहीं बचा। इसके बाद उसने हत्या करना स्वीकार किया। फिर उसने बचने के लिए तंत्र-मंत्र की कहानी बनाई।

पति नवीन ने कहा- मासूम बच्चों को तड़पा कर मारा, इसे भी तड़पा कर मारो

वहीं, पूनम के पति नवीन ने मेरी पत्नी को भयानक सजा दो, इसे भी तड़पाकर पानी में डुबोकर मार डालो। पत्नी के जुर्म कबुल करने के बाद नवीन का दर्द छलक पड़ा। उसने कहा, पूनम ने जैसे हमारे बच्चों को पानी में तड़प-तड़पा कर मारा, उसे भी वैसी ही सजा मिलनी चाहिए। पति ने बताया पूनम कभी भी मानसिक रोगी नहीं थी।

पूनम महिला नहीं डायन, फांसी मिले

पूनम की असलियत जानने के बाद से सुसराल वाले हैरान है। परिवार ने कहा कि चार-चार मासूमों की जिंदगी लेने वाली कोई महिला नहीं हो सकती। यह डायन है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। देवर प्रवीण को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि पूनम सइको किलर हो सकती है। उसने कहा, भाभी ने तो चौतरफा नाश कर दिया। अपने बेटे को भी नहीं छोड़ा।

शादी समारोह में आया था परिवार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार महिला गोहाना के भावड़ गांव के किसान नवीन की पत्नी की पूनम है। उसकी उम्र 32 साल है। वह राजनीति शास्त्र में एमए है। पूनम व उसका परिवार एक दिसंबर को पानीपत के गांव नैल्था में सतपाल के बेटे अमन के शादी समारोह में आया था। सतपाल रिश्ते में नवीन का मामा है।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

पुलिस के बाद फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने वहां पूरी तहकीकात की और शादी में शामिल महिलाओं से भी बात की। शादी के वीडियो देखे। पुलिस को पता चला कि विधि और पूनम एक ही समय में गायब हुई।


Next Story