
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- किंग कोहली ने फिर रचा...
किंग कोहली ने फिर रचा इतिहास! घर में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बनें, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और किंग विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका बेहद शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। इस मैच में किंग कोहली ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम की जीत दिलाई। बता दें कि विराट ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल वह घर में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया
अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले बल्लेबाज बने विराट
बता दें कि विराट ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वनडे करियर का 52वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 83वां शतक 102 गेंदों में पूरा किया। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया। वह घर में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 32वीं बार यह अवॉर्ड जीता। इस मामले में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। दोनों ने 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जिसके बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन ने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे, लेकिन अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली 294 पारियों में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं।




