Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राष्ट्रपति के भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे पर किरेन रिजिजू ने किया हमला, कहा- वे नारे लगाकर प्रेसिडेंट बेइज्जती की...

Shilpi Narayan
28 Jan 2026 1:33 PM IST
राष्ट्रपति के भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे पर किरेन रिजिजू ने किया हमला, कहा- वे नारे लगाकर प्रेसिडेंट बेइज्जती की...
x

नई दिल्ली। लोकसभा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को श्रद्धांजलि दी, जो पहले MP थे। आज सुबह बारामती में क्रैश लैंडिंग में उनकी मौत हो गई। पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने कहा कि जब प्रेसिडेंट पार्लियामेंट के दोनों हाउस को एड्रेस कर रहे थे, तब अपोजिशन ने जो किया, उससे देश शर्मिंदा है। देश कांग्रेस और उसके साथियों को कभी माफ नहीं करेगा।

देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा

वहीं उन्होंने कहा कि क्या कोई जिम्मेदार MP ऐसा बर्ताव कर सकता है? जब वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह का जिक्र हो रहा था और बंकिम चंद्र चटर्जी को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, तो पूरा अपोजिशन हंगामा करने लगा। जब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का जिक्र हुआ, तो अपोजिशन ने हंगामा किया। जब बाबासाहेब अंबेडकर की 150वीं जयंती का ज़िक्र हुआ, तो उन्होंने फिर से हंगामा किया। जब भारत रत्न भूपेन हजारिका के सौवें सेलिब्रेशन का जिक्र हुआ, तो उन्होंने हंगामा किया...वे नारे लगाकर उनकी बेइज्जती कर रहे हैं...मुझे लगता है कि देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

Next Story