Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

किरू हाइड्रोपावर घोटाला: पूर्व जम्मू-कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत 6 के खिलाफ CBI ने किया आरोपपत्र दाखिल

DeskNoida
22 May 2025 9:50 PM IST
किरू हाइड्रोपावर घोटाला: पूर्व जम्मू-कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत 6 के खिलाफ CBI ने किया आरोपपत्र दाखिल
x
इस मामले में नामजद अन्य लोगों में उस समय के चेयरमैन नवीन कुमार चौधरी, अधिकारी एमएस बाबू, एमके मित्तल, अरुण कुमार मिश्रा और निर्माण कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड शामिल हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य लोगों के खिलाफ किरू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप में आरोपपत्र दाखिल किया है। यह मामला लगभग ₹2,200 करोड़ के सिविल वर्क्स के ठेके में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है।

CBI ने तीन साल की जांच के बाद यह चार्जशीट विशेष अदालत में दाखिल की। इस मामले में नामजद अन्य लोगों में उस समय के चेयरमैन नवीन कुमार चौधरी, अधिकारी एमएस बाबू, एमके मित्तल, अरुण कुमार मिश्रा और निर्माण कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड शामिल हैं।

CBI ने 2022 में इस मामले में FIR दर्ज की थी। जांच एजेंसी ने बताया था कि वर्ष 2019 में इस प्रोजेक्ट का ठेका गलत तरीके से निजी कंपनी को दिया गया।

इस पूरे मामले पर सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कहा कि वह अस्पताल में भर्ती हैं और किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं लेकिन वे जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

मलिक ने पहले यह दावा किया था कि उन्हें दो फाइलें मंज़ूर करने के लिए ₹300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि CBI ने उन लोगों की जांच करने के बजाय उनके घर पर छापा मारा जिनकी शिकायत उन्होंने की थी।

उन्होंने कहा था, "मेरे पास सिर्फ 4-5 कुर्ते और पायजामे मिलेंगे। सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर मुझे डराना चाहती है, लेकिन मैं किसान का बेटा हूं, न डरूंगा, न झुकूंगा।"

Next Story