Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी! जानें क्या कहा

Aryan
17 Oct 2025 11:46 AM IST
कोहली ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी! जानें क्या कहा
x
विराट कोहली वनडे सीरीज में बल्लेबाज हैं।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 3 और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। 19 अक्टूबर पहला वनडे को पर्थ में होगा। विराट कोहली वनडे सीरीज में बल्लेबाज हैं। अब वो छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे।

पहले विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा

पर्थ वनडे से पहले ही विराट कोहली का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि आप वास्तव में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मानने का निर्णय ले लेते हैं।

कोहली ने तोड़ी चुप्पी

कोहली की इस पोस्ट को पढ़कर फैन्स हैरान रह गए। लोगों ने अफवाह फैलाना शुरू कर दिया था कि कोहली का ऑस्ट्रेलियाई का आखिरी दौरा है। वहीं, इस पोस्ट पर सैकड़ों प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। लेकिन अब कोहली ने अपने पोस्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। कोहली ने फिर एक पोस्ट करके सच्चाई का खुलासा कर दिया है।

दरअसल, कोहली का यह वायरल पोस्ट एक व‍िज्ञापन के प्रमोशन का हिस्सा था। कोहली इस कंपनी को एंडोर्स करते हैं। कोहली ने अपने अगले पोस्ट में ल‍िखा कि असफलता आपको वह सिखाती है जो कि जीत कभी नहीं सिखा सकती।


Next Story