
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पानी से बेहाल कोलकाता!...
पानी से बेहाल कोलकाता! ट्रेन और हवाई सेवाओं पर लगा ब्रेक, करंट लगने से 5 की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और इसके आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसमें करंट भी उतरने की बात सामने आई है। बिजली का करंट लगने की वजह से अब तक कुल 5 लोगों की मौत हुई है। पिछले 6 घंटों में शहर में २५० से ज्यादा बारिश हुई, जिससे शहर के कई हिस्सों में घुटनों तक पानी भर गया है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर भी भरा पानी
बता दें कि अचानक मौसम में बदलाव की वजह से ट्रैफिक पर बुरा असर पड़ा है। जिसकी वजह से कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही थम गई है। मेट्रो और रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर बारिश का पानी भर गया है।
हावड़ा स्टेशन यार्ड में जलभराव
मूसलाधार बारिश के बाद, हावड़ा स्टेशन यार्ड, सियालदह दक्षिण स्टेशन यार्ड, चितपुर उत्तर केबिन, विभिन्न कार-शेड और सियालदह यार्ड के विभिन्न स्थानों पर जलभराव देखा गया। हावड़ा और सियालदह मंडलों की रेलवे लाइनों पर पानी भर गया है। बता दें कि कुछ उपनगरीय ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया और बीच में ही शुरू कर दिया गया।
रेलवे सेवाएं प्रभावित
- सियालदह उत्तर और उपनगरीय खंड में प्लेटफार्म -7 से सेवाएं शुरू हुईं।
- 13113 यूपी हजारद्वारी एक्सप्रेस को कोलकाता से रद्द कर दिया गया है।
- 13177 सियालदह जंगीपुर एक्सप्रेस को सियालदह से रद्द कर दिया गया।
- सियालदह दक्षिण खंड में जलभराव के कारण ट्रेनों का परिचालन स्थगित।
- ट्रैक और चितपुर यार्ड में जलभराव के कारण सर्कुलर रेलवे लाइन प्रभावित।