
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'Metro In Dino' में...
'Metro In Dino' में कोंकणा सेन ने इरफान को इस कदर किया मिस, जानें दोनों कलाकारों के बीच रिश्ते कितने गहरे थे

मुंबई। कोंकणा सेन शर्मा अपनी आनेवाली फिल्म 'Metro In Dino' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 'Life In a Metro' की अगली कड़ी है, जो कि 2007 में आई थी। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा ने इरफान खान के साथ काम किया था। उन्होंने इरफान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में कोंकणा ने इरफान खान के साथ काम करने का अपना अनुभव बताया है। आइए इस पर नजर डालते हैं ।
अभिनेत्री इरफान की वजह से काम के लिए राजी होती थीं
एक साक्षात्कार के दौरान कोंकणा ने बताया कि वह कई फिल्मों में आसानी से काम के लिए इसलिए राजी हो जाती थीं क्योंकि उसमें इरफान खान होते थे। उन्होंने यह भी बताया कि वो किस कदर इरफान खान के अभिनय कौशल की फैन थी। हालांकि कोंकणा खुद ही एक मंझी हुई कलाकार हैं ।
इरफान एक मशहूर कलाकार थे
उन्होंने बताया कि 2000 के शुरूवाती दौर में इरफान काफी फेमस हो रहे थे । जब फिल्म इंडस्ट्री में इरफान की पहचान बन गई थी तब दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। कोंकणा से बस कोई इतना बोल दे कि इस फिल्म में इरफान खान हैं, तो मतलब है कि फिल्म जरूर अच्छी होगी।
इरफान और कोंकणा हो जाते थे निराश
जब सेट पर लगता कि यहां उम्मीद के मुताबिक चीजें नहीं हैं। तब कोंकणा इरफान से कहतीं कि आपने फिल्म को हां कहा इसलिए मैंने भी हां कह दी। इस पर इरफान कहते थे कि उन्हें नहीं पता था कि इस प्रोजेक्ट में क्या है, बस हां कह दिया। फिर दोनों एक दूसरे को देख मुस्कुरा उठते थे
जमकर की इरफान की तारीफ
कोंकणा ने बताया कि “Life In a Metro” में बहुत मजा आया था। इरफान एक काबिल इंसान थे उनके अभिनय में वास्तविकता थी। इस चीज को निर्देशक अनुराग बसु बहुत पसंद करते थे ।
मेट्रो इन दिनों' के बारे में
आपको बताते चलें 'Metro In Dino’ इन दिनों' का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान जैसे दिग्गज कलाकार हैं। यह 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है।