Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Krishna Janmashtami 2025: 38वीं बार जन्माष्टमी समारोह में मथुरा पहुंचे सीएम योगी! वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा

Anjali Tyagi
16 Aug 2025 12:20 PM IST
Krishna Janmashtami 2025: 38वीं बार जन्माष्टमी समारोह में मथुरा पहुंचे सीएम योगी! वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा
x
तीन दिन के श्रीकृष्णोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी प्रकार के भारी वाहनों का तो प्रवेश निषेध कर दिया गया है।

मथुरा। आज पूरे देश में जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मथुरा और वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। जिसके चलते मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां तेज हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में पहुंचे। जिसको देखते हुए प्रशासन ने खास तैयारी की है।

सीएम योगी पहुंचे मथुरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण जन्मस्थान पहुंच चुके हैं। इस दौरान जन्मस्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नजर आए। सीएम योगी द्वारा यहां विधि विधान से ठाकुर जी का पूजन किया गया।

38वीं बार मथुरा आए सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ पिछले आठ वर्षों में 38वीं बार भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे है। मुख्यमंत्री रहते हुए सर्वाधिक बार मथुरा की यात्रा करने का उनका यह रिकॉर्ड, सनातन आस्था के प्रति उनकी सरकार के गहरे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। काशी और अयोध्या की तरह ही, अब मथुरा भी योगी सरकार के विकास के केंद्र में आ गया है।

भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

अधिकारियों का कहना है कि मथुरा की तरह ही वृन्दावन एवं अन्य तीर्थस्थलों पर भी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तीन दिन के श्रीकृष्णोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी प्रकार के भारी वाहनों का तो प्रवेश निषेध कर दिया गया है। इस बीच श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर पदयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया तथा चौपहिया आदि सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

टोलफ्री नंबर भी किया जारी

नगर निगम ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए टोलफ्री नंबर भी जारी कर दिया है। किसी भी समस्या पर 1533 और 14420 पर वह फोन कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा नगर निगम ने व्यवस्थाओं के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जो राउंड द क्लॉक संचालित होगा।

Next Story