Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कृष्णा करुणेश बने नोएडा प्राधिकरण के नए CEO! जानें कौन हैं 2011 बैच के IAS जिन्हें मिली यह जिम्मेदारी

Shilpi Narayan
24 Jan 2026 2:03 PM IST
कृष्णा करुणेश बने नोएडा प्राधिकरण के नए CEO! जानें कौन हैं 2011 बैच के IAS जिन्हें मिली यह जिम्मेदारी
x

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। 2011 बैच के आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का नया CEO नियुक्त किया गया है। उन्होंने लोकेश एम की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है। कृष्णा करुणेश इससे पहले नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ के पद पर कार्यरत थे।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं कृष्णा करुणेश

आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की जिम्मेदारी ऐसे समय दी गई जब हाल के दिनों में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत को लेकर प्राधिकरण और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हुए थे। इसी के चलते डॉ. लोकेश एम का नोएडा अथॉरिटी के सीईओ पद से तबादला किया था। कृष्णा करुणेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। आईएएस कृष्णा करुणेश ने एमए किया है और उनके पास एलएलबी की भी डिग्री है।

यूपी के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी में की जाती है गिनती

कृष्णा करुणेश की गिनती यूपी के तेज तर्रार आईएएस अधिकारी में की जाती है। वह गाजियाबाद जिले में एसडीएम और सीडीओ के पद पर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही वह अलावा वह हापुड़ व बलरामपुर जिले में भी जिलाधिकारिक रह चुके हैं। वहीं कुशीनगर जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी रह चुके हैं।

CM योगी ने लिया था इंजीनियर की मौत के मामले का संज्ञान

बता दें कि सेक्टर 150 में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का मामला लगातार चर्चा में रहा। इसे लेकर सिस्टम की लापरवाही, जवाबदेही और अधिकारियों की भूमिका को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए। इसे लेकर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया।

Next Story