Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कृति सेनन बॉक्स ऑफिस का नहीं लेती हैं टेंशन! ‘कॉकटेल 2’ के हीट या फ्लॉप को लेकर अभिनेत्री ने कहीं यह बात

Shilpi Narayan
2 Jan 2026 7:30 PM IST
कृति सेनन बॉक्स ऑफिस का नहीं लेती हैं टेंशन! ‘कॉकटेल 2’ के हीट या फ्लॉप को लेकर अभिनेत्री ने कहीं यह बात
x



मुंबई। कृति सेनन बॉलीवुड की टॉपमोस्ट एक्ट्रेस में से एक है। अभिनेत्री ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वहीं अभिनेत्री के काम को काफी सराहा भी जाता है। कृति सेनन ने बॉलीवुड में 11 साल पूरी कर चुकी है। फिलहाल अभिनेत्री ‘कॉकटेल 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कृति ने बताया कि क्या फिल्मों की सफलता उनके ऊपर दबाव डालती है या नहीं।


उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘तेरे इश्क में’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। वहीं फिल्म में उनके अभिनय की भी काफी तारीफ हुई। अब कृति नए साल में अपनी आगामी फिल्म ‘कॉकटेल 2’ के साथ प्रवेश कर रही हैं। यह उनकी 20वीं फिल्म भी है।


एक इंटरव्यू के दौरान कृति ने बॉक्स ऑफिस नंबर के प्रेशर के बारे में बात की। एक फिल्म की सफलता क्या दूसरी फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर के आंकड़ो को लेकर दबाव बनाती है? अभिनेत्री ने कहा कि वो अपने ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा दबाव नहीं लेती। हर फिल्म अलग होती है, आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि हर फिल्म एक ही तरह के दर्शकों को आकर्षित करेगी।


‘कॉकटेल 2’ को लेकर एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘कॉकटेल 2’ के दर्शक ‘तेरे इश्क में’ से बिल्कुल अलग हैं। आप बस कड़ी मेहनत और पूरी ईमानदारी से काम कर सकते हैं। आपको हर फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। इसके अलावा बाकी सब हमारे हाथ में नहीं है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता को प्रभावित करने वाले कई और कारण भी होते हैं।


इसलिए मैं वह दबाव नहीं लेना चाहती। मैं अपने फिल्म निर्माताओं पर भी वह दबाव नहीं डालती। बल्कि मैं बस इस प्रक्रिया का आनंद लेती हूं। मैं उत्साहित हूं। हालांकि इससे पहले कृति ने ‘कॉकटेल 2’ के बारे में बताया था कि ‘कॉकटेल 2’ बिल्कुल सही समय पर बनी। मुझे इसकी बहुत चाह थी। मैं एक रोमांटिक कॉमेडी की उस युवा, शहरी और मजेदार दुनिया में कदम रखना चाहती थी। बेशक यह एक सीक्वल है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक अलग माहौल का सीक्वल है।


वहीं उन्होंने कहा कि कहानी पूरी तरह से अलग है, किरदार पूरी तरह से अलग हैं और उनकी पृष्ठभूमि भी पूरी तरह से अलग है। वहीं कृति आखिरी बार आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ धनुष प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। यह एक पैशनेट लव स्टोरी है, जिसमें कृति ने मुक्ति नाम का किरदार निभाया है। फिल्म में कृति के अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी।


बता दें कि होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित ‘कॉकटेल 2’ में कृति सेनन के साथ शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह 2012 में आई ‘कॉकटेल’ की सीक्वल है।

Next Story