
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कुलदीप यादव ने किया...
कुलदीप यादव ने किया कमाल! मोहम्मद सिराज से नंबर 1 की जगह छीनी, जानें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन

नई दिल्ली। कुलदीप यादव का लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उन्होंने एशिया धमाकेदार प्रदर्शन किया था। हालांकि फिलहाल वो वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा है। इस मैच में उन्होंने ऐतिहासिक पारी खेली है। वहीं दोनों टेस्ट मैच में उन्होंने बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया है। कुलदीप ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए। इस मैच में 8 विकेट लेकर वह इस साल भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा है।
18 पारियों में 38 विकेट अपने किए नाम
बता दें कि साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो वहां कुलदीप यादव ने अब तक 18 पारियों में 38 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद सिराज ने 15 पारियों में 37 विकेट झटके हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर वरुण चक्रवर्ती का नाम है। उन्होंने इस साल 15 पारियों में 31 विकेट लिए हैं। चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह का नाम है। बुमराह ने 15 पारियों में अब तक 30 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर मौजूद जडेजा ने 21 पारियों में 26 विकेट लिए हैं।
साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
38*- कुलदीप यादव (18 पारी)
37 - मोहम्मद सिराज (15 पारी)
31 - वरुण चक्रवर्ती (15 पारी)
30 - जसप्रीत बुमरा (15 पारी)
26 - रवींद्र जड़ेजा (21 पारी)
इस साल तीनों फॉर्मेट में कुलदीप यादव का प्रदर्शन
दरअसल, साल 2025 में कुलदीप यादव के तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन की बात करें तो वहां टेस्ट में उन्होंने अब तक दो मैचों की 4 पारियों में अब तक 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो वहां इस अनुभवी स्पिनर ने साल 2025 में 7 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। साथ ही कुलदीप ने टी-20 इंटरनेशनल 7 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में 14 मैचों में 15 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।