Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लालू यादव, राबड़ी, तेजस्वी हाजिर हो...13 अक्टूबर को पेश होने को कहा, IRCTC घोटाला आरोप होना है तय

Shilpi Narayan
24 Sept 2025 4:25 PM IST
लालू यादव, राबड़ी, तेजस्वी हाजिर हो...13 अक्टूबर को पेश होने को कहा, IRCTC घोटाला आरोप होना है तय
x

नई दिल्ली। बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। IRCTC घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव, तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर राउज एवेन्यु कोर्ट 13 अक्टूबर को आदेश सुनाएगा। सीबीआई ने चार्जशीट में लालू, राबड़ी और तेजस्वी सहित कई अन्य को आरोपी बनाया है। वहीं कोर्ट ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उस दिन पेश होने को कहा है।

धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और करप्शन के आरोप

बता दें कि रेलवे में IRCTC के दो होटलों बीएनआर होटल रांची और पुरी के टेंडर में हुए भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट आरोप तय करने पर फैसला सुनाएगा। कोर्ट ये तय करेगा कि चार्जशीट में बताए गए आरोपों में से कौन-कौन से आरोप आगे मुकदमे का आधार बनेंगे और कौन-कौन से आरोप मुकदमे से बाहर कर दिए जाएंगे। वहीं CBI ने इस केस में लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और करप्शन के आरोप लगाए हैं जबकि तीनों की ओर से दलील दी गई है कि CBI के पास इस केस में मुकदमा चलाने के लिए सबूत नहीं है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री रहने के दौरान IRCTC के दो होटल के रखरखाव का कांट्रेक्ट एक फर्म को देने में की गई कथित गड़बड़ी से जुड़ा है। वहीं सीबीआई ने आरोप लगाया कि इस सौदे के बदले में लालू प्रसाद यादव को तीन एकड़ की बेशकीमती बेनामी जमीन मिली। यह पूरा मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। वहीं राजद सुप्रीमो पर आरोप है कि आईआरसीटीसी के दो होटलों, बीएनआर रांची और बीएनआर पुरी के रखरखाव का ठेका विजय और विनय कोचर के स्वामित्व वाली एक निजी फर्म सुजाता होटल को दिया गया था। इस मामले में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने 7 जुलाई 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद एजेंसी ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की।

Next Story