
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- लालू यादव को कोर्ट से...
लालू यादव को कोर्ट से झटका! लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने तय किए आरोप

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब (जमीन के बदले नौकरी) घोटाला मामले में लालू यादव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 40 से अधिक आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।
आरोप हुए तय
जानकारी के मुताबिक स्पेशल जज विशाल गोगने ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव सहित 41 आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए हैं। कोर्ट ने लालू यादव और उनके परिवार को एक 'आपराधिक सिंडिकेट' के रूप में कार्य करने वाला बताया। जज ने कहा कि लालू यादव ने सार्वजनिक रोजगार को अपने परिवार के लिए अचल संपत्ति प्राप्त करने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल करने की एक बड़ी साजिश रची थी।
डिस्चार्ज याचिका खारिज
कोर्ट ने लालू यादव और उनके परिवार द्वारा दायर की गई डिस्चार्ज याचिकाओं को पूरी तरह से अनुचित बताते हुए खारिज कर दिया।




