Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लालू यादव का एक संतान ऐसी भी...राजनीति से उठकर परंपरा को किया सम्मानित! चूरा-दही के बहाने इस तरह जीता दिल

Shilpi Narayan
14 Jan 2026 3:39 PM IST
लालू यादव का एक संतान ऐसी भी...राजनीति से उठकर परंपरा को किया सम्मानित! चूरा-दही के बहाने इस तरह जीता दिल
x

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज अपने आवास पर दही-चूरा भोज का आयोजन किया है। वहीं इस भोज में राजद प्रमुख लालू यादव सहित बिहार के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस समारोह में उनके पिता के अलावा बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे थे। लालू यादव की मौजूदगी से तेज प्रताप खास खुश नजर आए।

तेजू भइया का भोज सुपर डूपर हिट नहीं होगा तो...

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से कहा कि कि तेजू भइया का भोज सूपर डूपर हिट नहीं होगा तो किसका होगा। दही-चूड़ा के भोज का भव्य आयोजन किया गया। माता-पिता हमारे लिए भगवान हैं तो आशीर्वाद तो हमें मिलता रहेगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस, चेतन आनंद, साधु यादव, प्रभुनाथ यादव भी पहुंचे थे। तेज प्रताप के भोज में पहुंचे लालू यादव ने कहा कि यह पर्व सभी लोगों को मनाना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद भी दिया. उन्होंने किसी तरह की नाराजगी से भी इनकार किया।

चूड़ा-दही पार्टी पर सबकी नजरें

तेज प्रताप के चूड़ा-दही भोज में मामा साधु यादव भी पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बहुत कुछ तो नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि परिवार के लोगों को साथ आना चाहिए। एक होना चाहिए। तेज बिहार में कुछ लोग बुधवार को मकर संक्रांति मना रहे हैं जबकि कुछ लोग गुरुवार को पर्व मनाएंगे।

सियासी गलियारे में चूड़ा-दही पार्टी पर निगाहें

सियासी गलियारे में चूड़ा-दही पार्टी पर सबकी नजरें हैं। इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर चर्चा के केंद्र में राजद के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का चूड़ा-दही भोज है। उन्होंने इस भोज में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रित किया है। बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में और जदयू की ओर से पूर्व मंत्री एवं जदयू विधायक रत्नेश सदा के आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया।

तेजस्वी थोड़ा देर से उठता

तेज प्रताप ने कहा कि लालू जी आए, गवर्नर आरिफ जी आए और हमें आशीर्वाद दिया। हमें बुज़ुर्गों से आशीर्वाद लेना है और फिर पूरे बिहार में अपनी यात्रा शुरू करनी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव फंक्शन में आएंगे, तो उन्होंने कहा कि मैंने अपने छोटे भाई को भी इनविटेशन भेजा है। वह थोड़ा देर से उठता है।

Next Story