Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घर आए लालू के बड़े लाल! मां- बाप और भाई तेजस्वी से मिल कर दिया दही-चूड़ा भोज का आमंत्रण

Shilpi Narayan
13 Jan 2026 10:08 PM IST
घर आए लालू के बड़े लाल! मां- बाप और भाई तेजस्वी से मिल कर दिया दही-चूड़ा भोज का आमंत्रण
x

पटना। बिहार की सियासत में आए दिन किसी न किसी वजह से हलचल मची रहती है। वहीं परिवार से अलग रह रहे लालू के बड़े लाल आज फिर से परिवार के पास पहुंच गए हैं। जिससे ऐसा लगता है कि बिहार की सर्दी में सियासी पारा चढ़ने वाला है। तेजप्रताप की अपने परिवार के साथ इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

10 सर्कुलर रोड स्थित लालू-राबड़ी आवास पहुंचे

बता दें कि तेज प्रताप यादव मंगलवार को पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू-राबड़ी आवास पहुंचे। यहां उन्होंने माता-पिता और छोटे भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी खुद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। तेजप्रताप ने माता राबड़ी देवी, पिता लालू प्रसाद यादव और भाई तेजस्वी यादव के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

दही-चूड़ा भोज का गए थे निमंत्रण देने

हालांकि, तेजप्रताप ने साफ कर दिया है कि वो मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण देने गए थे। तेजप्रताप यादव ने फेसबकु पर लिखा- आज अपने पिताजी आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले "ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज" कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ।

तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से किया बेदखल

आपको बता दें कि अनुष्का यादव प्रकरण के बाद लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था। तेज प्रताप को राजद से छह साल के लिए निष्कासित किया था। लालू की कार्रवाई के बाद तेज प्रताप ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई। हालांकि, वो 2025 के विधानसभा चुनाव में महुआ से लड़े और हार गए।

Next Story