
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- लातूर रोड रेज में युवक...
लातूर रोड रेज में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

महाराष्ट्र के लातूर जिले में रोड रेज की एक घटना ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और उसकी महिला मित्र गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
कैसे हुआ विवाद
यह घटना गुरुवार तड़के करीब 12:45 बजे लहूजी साळवे चौक के पास हुई। पुलिस के अनुसार, एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) और एक कार के बीच मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
इस दौरान MUV में सवार चार युवकों ने कार में बैठे लोगों पर हमला कर दिया। झगड़े के बीच अनमोल कवटे नामक युवक को चाकू मारा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी मित्र सोनाली भोसले गंभीर रूप से घायल हो गईं।
आरोपी की गिरफ्तारी
शिवाजीनगर पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय अपराध शाखा (Local Crime Branch) ने मुख्य आरोपी शुभम जयपाल पाटंगे (24) को रेणापुर के संजय नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में शामिल MUV को भी जब्त कर लिया है।
बाकी आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि MUV में मौजूद अन्य तीन आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस वारदात ने लातूर जिले में सड़क सुरक्षा और बढ़ती रोड रेज घटनाओं को लेकर चिंता और आक्रोश दोनों को बढ़ा दिया है।