
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- 'सेना को आने दो, देख...
'सेना को आने दो, देख लूंगा'... मां कहती रही सरेंडर की बात! एनकाउंटर में मारा गया आमिर, देखें वायरल वीडियो

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। कई आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही भारतीय सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। बाकी छिपे हुए आतंकियों की तलाश जारी है। इन्ही में से एक आतंकी आमिर का एनकाउंटर से पहले अपनी मां और बहन से की वीडियो कॉलिंग वायरल हो रहा है। जिसमें ये लोग लगातार कहते रहे कि सरेंडर कर दो। वो कह कहा है कि आने दो सेना को मैं देख लूंगा।
वीडियो में क्या बोला आमिर
वायरल हुई क्लिप से पहले आमिर ने अपनी मां से बात की थी जिसमें मां उससे सरेंडर करने की बात कही लेकिन आमिर ने मना कर दिया और इसके बाद उमर की बहन आमिर से बात करते हुई दिख रही है। आमिर की वीडियो में आमिर कहता है कि "मैंने उनसे कहा आओ आओ आगे आ जाओ।" तभी एक महिला कहती है कि मेरा भाई कहां है। फिर आमिर कहता है यह (सेना) आगे आने से डर रहे हैं। आखिरी में एक महिला कहती है कि "चिंता मत करो, अल्लाह रखवाली करेगा।"
अपील के बावजूद नहीं किया आत्मसमर्पण
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का पूरा मौका दिया था। सेना चाहती थी कि आंतकी हथियार डालें और सरेंडर करें लेकिन आतंकी तत्वों ने जवाब में सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं। जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए तीनों को मार गिराया।
आसिफ का घर पहले ही उड़ाया जा चुका था
आतंकी आसिफ अहमद शेख के त्राल स्थित घर को पहले ही सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के तहत विस्फोटक से उड़ा दिया था। यह कार्रवाई आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने की रणनीति के तहत की गई थी, ताकि आतंकवादियों को स्थानीय समर्थन न मिल सके।