Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

LG: हो जाएं तैयार! जल्द ही आनेवाला है 15,000 करोड़ रुपये का IPO, बिकेंगे 15 प्रतिशत शेयर, जानें कब

Aryan
8 Sept 2025 8:30 PM IST
LG: हो जाएं तैयार! जल्द ही आनेवाला है 15,000 करोड़ रुपये का IPO, बिकेंगे 15 प्रतिशत शेयर, जानें कब
x
कंपनी ने मार्केट में सुधार होने के कारण आईपीओ लॉन्च करने के प्लान को कुछ समय के लिए रोक दिया था

नई दिल्ली। अगर आपका इरादा भी आईपीओ में पैसा लगाना है, तो आपके लिए अहम जानकारी वाली खबर है। दक्षिण कोरिया आधारित कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी आईपीओ के माध्यम से 15,000 करोड़ रुपये का 15 प्रतिशत शेयर बेचने वाली है। मतलब एलजी कंपनी अपनी भारतीय यूनिट से आईपीओ के द्वारा 15 फीसदी हिस्सेदारी घटाने का सोच रही है। इसी के साथ यही साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा।

अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है आईपीओ‌

जानकारी के मुताबिक, एलजी का आईपीओ अक्टूबर 2025 में आ सकता है। कंपनी ने मार्केट में सुधार होने के कारण आईपीओ लॉन्च करने के प्लान को कुछ समय के लिए रोक दिया था। अब कंपनी त्योहारी सीजन को देखते हुए अक्टूबर में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। पिछले साल कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कराया था, जिसे मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी प्राप्त हो गई है।

टैरिफ को लेकर बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से आईपीओ लॉन्च पर लगी थी रोक

दरअसल टैरिफ को लेकर बाजार में आए उतार-चढ़ाव की वजह से आईपीओ लॉन्च पर रोक लगी थी। एलजी पहले अप्रैल-मई के महीने में आईपीओ लॉन्च करने वाली थी। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया एवं सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

प्राइमरी मार्केट में आई मजबूती का लाभ लेना चाहती है कंपनी

कंपनी देश के प्राइमरी मार्केट में आई मजबूती का लाभ लेना चाहती है, इसलिए अक्टूबर में अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। इस साल करीब 30 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 60,000 करोड़ से अधिक इक्कठे हैं, जिसमें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज अपने 12,500 करोड़ के आईपीओ के साथ पहले नंबर पर है। आने वाले साल तक 70,000 करोड़ रुपये के काफी सारे आईपीओ पाइपलाइन में हैं, जिनमें मुख्य रुप से टाटा कैपिटल है, इसके अलावा ग्रो, मीशो, फोनपे, बोट, वीवर्क इंडिया, लेंसकार्ट, फिजिक्स एवं शैडोफैक्स वाला जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।


Next Story