Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लियोनेल मेसी कल दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे ! फैंस ऐसे कर सकते हैं अपने चहेते का दीदार, आयोजकों ने लॉन्च किया Meet & Greet पैकेज

Shilpi Narayan
14 Dec 2025 8:30 PM IST
लियोनेल मेसी कल दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे ! फैंस ऐसे कर सकते हैं अपने चहेते का दीदार, आयोजकों ने लॉन्च किया Meet & Greet पैकेज
x

नई दिल्ली। फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी भारत दौरे पर हैं। कोलकाता और हैदराबाद के बाद अब उनका अगला पड़ाव दिल्ली है। 15 दिसंबर को मेसी दिल्ली पहुंचेंगे और यहां उनका कार्यक्रम काफी खास होने वाला है। उनके आने को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान मेसी पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

मेसी और पीएम मोदी की मुलाकात काफी अहम

बता दें कि लियोनेल मेसी पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि मेसी का यह दौरा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत और खेल जगत के रिश्तों को भी मजबूत करेगा। पीएम से मिलने के बाद मेसी अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं। मेसी को देखने और उनके करीब आने का यह एक बड़ा मौका होगा।

आयोजकों ने Meet & Greet पैकेज लॉन्च किया

इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि फैंस मेसी से मिल कैसे सकते हैं? इसके लिए आयोजकों ने एक खास Meet & Greet पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज की कीमत करीब 10 लाख रुपये रखी गई है। इस पैकेज को खरीदने वाले लोगों को लियोनेल मेसी से हाथ मिलाने का मौका, उनके साथ फोटो खिंचवाने का अवसर, इवेंट में खास एंट्री जैसे फायदे मिल सकते हैं। वहीं अगर आप Meet & Greet पैकेज नहीं ले सकते, तो भी इवेंट में शामिल होने के और तरीके हैं। मेसी के कार्यक्रम के सामान्य टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे District by Zomato पर उपलब्ध हो सकते हैं। इसके लिए आपको समय-समय पर इन प्लेटफॉर्म्स को चेक करते रहना होगा।

दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क

दरअसल, कोलकाता में पहले हुई अव्यवस्था और भीड़ की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है। किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए मेसी की सुरक्षा के लिए थ्री-लेयर सिक्योरिटी यानी तीन स्तरों वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस और आयोजक मिलकर भीड़ नियंत्रण पर खास ध्यान दे रहे हैं।

Next Story