Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

शराब तस्कर पुलिस की हिरासत में... गाड़ी पर लगा था बिहार सरकार और जिला लोकपाल का बोर्ड

Aryan
25 Aug 2025 4:31 PM IST
शराब तस्कर पुलिस की हिरासत में... गाड़ी पर लगा था बिहार सरकार और जिला लोकपाल का बोर्ड
x
कैमूर के थानाध्यक्ष गिरीश कुमार तथा एंटी-लीकर टास्क फोर्स प्रभारी विनय कुमार ने टीम के साथ मिलकर तस्करों को दबोचा

पटना। बिहार में शराबबंदी के कानून के बावजूद भी शराब माफिया सक्रिय हैं। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के सावठ गांव में पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों से 1146 लीटर शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने तस्करों के नापाक इरादों पर फेरा पानी

पुलिस ने तस्करों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लग्जरी गाड़ियों से शराब की बड़ी खेप बिहार मंगाई जा रही है। उसके बाद थानाध्यक्ष गिरीश कुमार तथा एंटी-लीकर टास्क फोर्स प्रभारी विनय कुमार ने टीम के साथ मिलकर तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं- चंद्रमेव मेहता, निवासी करजाइन बाजार, जिला सुपौल एवं धर्मेंद्र कुमार, निवासी सिरसिया गांव, जिला पश्चिम चंपारण ।

बिहार सरकार का बोर्ड लगा था गाड़ी पर

दरअसल, तस्करों ने शराब तस्करी के लिए ब्लैक स्कॉर्पियो तथा सफेद एसयूवी का उपयोग किया था। दोनों ही गाड़ियों पर बिहार सरकार एवं जिला लोकपाल का बोर्ड लगा हुआ था।

पुलिस ने कहा

पुलिस ने कहा कि तस्कर इस बोर्ड को लगाकर अधिकारियों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस पर नजर पड़ते ही दोनों आरोपी NH-19 से उतरकर ओवरब्रिज होते हुए सावठ गांव की ओर भागने लगे। लेकिन पुलिस की घेराबंदी के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। तलाशी लेने के बाद दोनों गाड़ियों से ब्रांडेड शराब के कार्टन मिले हैं, लगभग 1146 लीटर शराब था।

थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने दी चेतावनी

थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल तस्करी में उपयोग होने वाली गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Next Story