Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'अनोखे इश्क’ की ऐसी कहानी आपने अबतक नहीं सुनी होगी, पढ़ें दिलचस्प कहानी..,

Aryan
25 Dec 2025 9:30 PM IST
अनोखे इश्क’ की ऐसी कहानी आपने अबतक नहीं सुनी होगी, पढ़ें दिलचस्प कहानी..,
x
ब्राजील की एक महिला सोशल मीडिया पर अपने 'अनोखे इश्क’ की कहानी सुनाकर खूब सुर्खियां बटोर रही है।

नई दिल्ली। आजकल लोग अपने लाइफस्टाइल लिए ही सिर्फ चर्चा में नहीं रहते हैं, कुछ लोग अलग कारणों से भी फेम पाते हैं। ऐसा ही कुछ ब्राजील की एक महिला अपने 'अनोखे इश्क’ की कहानी सुनाकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। मेइरिवोन रोचा मोरेस नाम की महिला ने दावा किया है कि उन्होंने अपने पति मार्सेलो, जो कि एक कपड़े का गुड्डा है के साथ अपने चौथे बच्चे का इस दुनिया में वेलकम किया है। 37 वर्षीय मेइरिवोन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में वह प्रसव पीड़ा की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं।

कपड़े के खिलौने को जन्म देने का किया दावा

महिला पेट पकड़े बाथरूम की ओर भागती हैं और फिर एक छोटे से ‘कपड़े के खिलौने’ को जन्म देने का दावा करती हैं। इस नए सदस्य का नाम उन्होंने रोब्सु मार्सेलिनो रखा है।

महिला ने गुड्डे से रचाई थी शादी

दरअसल मेइरिवोन की यह अनोखी कहानी साल 2018 में शुरू हुई थी, जब उन्होंने मार्सेलो नाम के एक कपड़े के गुड्डे से धूमधाम से शादी रचाई थी। उनके परिवार में अब सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है। मार्सेलिनो का 3 साल का बड़ा बेटा है, इसके साथ ही मार्सेला और एमिलिया नाम की जुड़वां बेटियां हैं, जिनका दिसंबर 2023 में जन्म हुआ था।

छोटा रोब्सु परिवार का सबसे नया सदस्य

उन्होंने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं बहुत खुश हूं, लेकिन अब मार्सेलो को दूसरी नौकरी ढूंढनी पड़ेगी। क्योंकि, इतने बड़े परिवार का खर्च उठाना अब उसके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने मजे लेना शुरू कर दिया। बता दें कि 74,000 से अधिक बार देखे जा चुके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

साइंस को फेल करने वाली घटना

एक यूजर ने लिखा कि भाई यह साइंस को फेल करने वाली घटना है। लेकिन यह मुमकिन कैसे हुआ? दूसरे ने कहा कि मार्सेलो तो बहुत भावुक पिता लग रहे हैं, शायद उनकी आंखों में रुई के आंसू होंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा, अब बस हमें यही देखना बाकी रह गया था।

Next Story