Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लिवइन पार्टनर की बेटियों को किया बैड टच, मां नहीं कर पाई बर्दाश्त, रेत दिया प्रेमी का गला, जानें पूरा मामला

Aryan
9 Dec 2025 12:43 PM IST
लिवइन पार्टनर की बेटियों को किया बैड टच, मां नहीं कर पाई बर्दाश्त, रेत दिया प्रेमी का गला, जानें पूरा मामला
x
आरोपी महिला कई घंटे तक अपनी दो बेटियों के साथ ही शव के साथ थी।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल लिवइन में रह रहे एक इंजीनियर की प्रेमिका ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सन्नाटा पसर गया। आरोपी महिला कई घंटे तक अपनी दो बेटियों के साथ ही शव के साथ थी। इसके बाद महिला ने खुद पुलिस को हत्या की खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक सूर्य महिला के दो बेटियों पर बुरी नजर रखता है।

इंजीनियर के परिजनों ने की शिकायत

वहीं, इंजीनियर के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला की दो नाबालिग बेटियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

चाकू से रेता गला

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी में लिवइन में रह रही प्रेमिका ने प्रेमी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने पुलिस को फोन पर हत्या की खबर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी ने दी जानकारी

परिजनों ने कहा कि सूर्य प्रताप और रत्ना की मुलाकात करीब 10 वर्ष पहले हुई। डीसीपी ने बताया कि सूर्य प्रताप बीते चार सालों से रत्ना (46) नाम की महिला के साथ सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी स्थित अपने दूसरे मकान में लिवइन में रह रहे थे। मृतक सूर्य प्रताप सिंह (32) जानकीपुरम निवासी नरेंद्र सिंह का इकलौता बेटा था। वो एवरेडी कंपनी में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर थे।

रत्ना और सूर्य के बीच हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, हरदोई की मूल निवासी रत्ना की पहले से 17 और 15 वर्ष की दो बेटियां हैं। देर रात रत्ना और सूर्य के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। सुबह करीब पांच बजे रत्ना ने घर में रखे चाकू से सूर्य प्रताप का गला रेत दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त रत्ना की दो बेटियां भी घर में मौजूद थीं। पुलिस इस घटना में बेटियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

पिता ने लगाया रत्ना पर आरोप

मृतक के पिता ने नरेंद्र ने आरोप लगाया है कि मकान हड़पने की नीयत से रत्ना ने बेटियों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की है।


Next Story