
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- संसद से चुनाव आयोग तक...
संसद से चुनाव आयोग तक विपक्ष के मार्च को पुलिस ने रोका, बैरिकेडिंग से कूदे अखिलेश, प्रियंका- राहुल को बस में बिठा ले गई पुलिस

नई दिल्ली। विपक्षी सांसदों द्वारा विरोध मार्च निकाला जा रहा है। बता दें कि वोटों की हेराफेरी के आरोपों को लेकर यह मार्च निकाला जा रहा है। इसी के साथ ही दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई है। इस दौरान विपक्षी सासंदों ने लगातार आगे बढ़ने की कोशिश की, तभी अखिलेश बैरिकेंडिग से कूद गए और पुलिस बसों में राहुल-प्रिंयका समेत कई सांसदों को बस में बिठाकर ले गई। उधर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में प्रवर समिति की ओर से अनुमोदित नया आयकर विधेयक पेश करेंगी।
विपक्षी सांसदों ने निकाला विरोध मार्च
विपक्षी सांसद एसआईआर के मुद्दे पर संसद भवन से निर्वाचन आयोग तक विरोध मार्च शुरू हो गया है। इस मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई सांसद मौजूद हैं। बता दें कि 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च कर रहे हैं।
दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
मतदाता सूची के मुद्दे पर जारी विवाद को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर नारेबाजी की। विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।
चुनाव आयोग ने बढ़िया काम किया- संजय कुमार झा
JDU सांसद संजय कुमार झा ने SIR के मुद्दे पर कहा, 'SIR बिहार में हो रहा है। बिहार में लोगों में इसको लेकर कोई मुद्दा नहीं है, तो जब वहां कोई मु्द्दा नहीं है तो ये (विपक्ष) लोग यहां हल्ला क्यों कर रहे हैं। बिहार के लोग खुश हैं। चुनाव आयोग ने बढ़िया काम किया है।'
'चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देने की जरूरत है
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, 'चुनाव आयोग को स्पष्ट जवाब देने की जरूरत है। हमने पहले भी चुनाव आयोग के साथ बैठकें की हैं, उन्होंने सुना लेकिन वे अपने जवाब नहीं दे पाए...'