Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लोनी विधानसभा एनसीआर का सबसे प्रदूषित इलाका, गाजियाबाद भी टॉप पर चल रहा

Aryan
5 Nov 2025 10:20 AM IST
लोनी विधानसभा एनसीआर का सबसे प्रदूषित इलाका, गाजियाबाद भी टॉप पर चल रहा
x
प्रशासन की तरफ से प्रदूषण को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं

गाजियाबाद। लोनी विधानसभा एनसीआर का सबसे प्रदूषित इलाका बन चुका है। वही जिले की बात करें तो गाज़ियाबाद भी टॉप पर चल रहा है। इसका मुख्य कारण है कि लोनी में लगातार अवैध फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं। टूटी सड़कों से उठ रही धूल प्रदूषण में इजाफा कर रहा है। वहीं सड़कों पर पानी डालकर प्रशासन खाना पूर्ति कर रहा है।

गाज़ियाबाद भी टॉप पर चल रहा

मौजूदा समय में प्रदूषण से ज्यादातर जिले प्रभावित हो रहे हैं। इसमें गाजियाबाद जिला प्रदूषण के मामले में देश के टॉप जिलों में चल रहा है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम, मुरादनगर, लोनी समेत कई इलाकों में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। पूर्व में भी गाजियाबाद प्रदूषण के मामले में देश के टॉप जिलों में रहा है। प्रशासन की तरफ से प्रदूषण को कम करने के लिए कुछ कदम उठाए जा रहे हैं जो पर्याप्त नहीं है। गाजियाबाद जिले में बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां चल रही हैं जो प्रदूषण को बढ़ा रही हैं।

प्रदूषण से बीमारी फैलने का खतरा

लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से गाजियाबाद में लोग बीमार पड़ रहे हैं। सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में भी नजले, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डॉक्टर का मानना है कि बदलते मौसम और प्रदूषण से लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है।

Next Story