Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लो जी! प्लेन में हो गई फाइटिंग, एक भारतीय भिड़ गया विदेशी से, जानना चाहते हैं किस तरह तो देखिए वीडियो

Shilpi Narayan
4 July 2025 12:25 PM IST
लो जी! प्लेन में हो गई फाइटिंग, एक भारतीय भिड़ गया विदेशी से, जानना चाहते हैं किस तरह तो देखिए वीडियो
x

नई दिल्ली। आज कल लोग छोटी- छोटी बात पर आपस में भिड़ जाते हैं। वहीं फ्लाइट में मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मारपीट में एक भारतीय मूल का शख्स भी शामिल है। फिलाडेल्फिया से मियामी की फ्लाइट में ईशान शर्मा और कीनू इवांस नाम के दो यात्री आपस में भिड़ गए, लेकिन मियामी पहुंचते ही इवांस ने पुलिस को बताया कि ईशान ने उस पर हमला कर दिया।


पुलिस ने ईशान शर्मा को हिरासत में लिया

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी भी की है। फ्रंटियर एयरलाइंस की इस फ्लाइट में मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार मियामी लैंड करने के बाद पुलिस ने ईशान शर्मा को हिरासत में ले लिया और इसके बाद जैक्सन वेस्ट हॉस्पिटल भेजा।

ईशान ने सहयात्री इवांस पर किया हमला

वहीं ईशान को इसके बाद टर्नर गिलफोर्ड नाइट सुधार केंद्र में भेजा गया। जानकारी के अनुसार ईशान ने सहयात्री इवांस पर हमला कर दिया। वे दोनों एक-दूसरे की गर्दन भी पकड़ने लगे। इस दौरान दूसरे यात्रियों ने दोनों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन मामला काफी ज्यादा बढ़ गया था।

झगड़े में दोनों लोग हुए चोटिल

वहीं इसको लेकर दावा किया गया है कि इवांस ने मियामी में पुलिस से बताया कि बिना किसी बात के ईशान ने उस पर अटैक कर दिया जबकि इवांस ने यह कहा है कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी। हालांकि इस झगड़े में दोनों लोग चोटिल हुए हैं।

Next Story