Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोहब्बत हार गई बदला है बाकी! तनु झा ने कहा मेरे पति के हत्यारे पिता को एक महीने में फांसी नहीं हुई तो मैं उनका खून कर दूंगी, देखें वीडियो

Anjali Tyagi
12 Aug 2025 2:10 PM IST
मोहब्बत हार गई बदला है बाकी! तनु झा ने कहा मेरे पति के हत्यारे पिता को एक महीने में फांसी नहीं हुई तो मैं उनका खून कर दूंगी, देखें वीडियो
x
तनु ने कहा, 'पहलगाम में लोगों का धर्म पूछकर मारा गया, और यहां मेरे पति की जाति देखकर हत्या कर दी गई।

दरभंगा। दरभंगा में एक ऐसी घटना हुई, जिसने बिहार को हिलाकर रख दिया। दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) में पढ़ने वाले 25 वर्षीय बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार की उनके ही ससुर प्रेमशंकर झा ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह वारदात अंतरजातीय विवाह से नाराज होकर की गई।


पत्नी के सामने मारी गोली, गोद में गिरा पति

जानकारी के मुताबिक राहुल की पत्नी तनु प्रिया झा, जो नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं, घटना के वक्त उनके साथ थीं। तनु ने बताया कि उन्होंने एक हुडी पहने शख्स को राहुल के पास आते देखा। पहले उन्हें शक नहीं हुआ, लेकिन जब उसने बंदूक निकाली तो पहचान लिया कि वह उनके पिता हैं।

तनु ने रोते हुए कहा, 'उन्होंने मेरी आंखों के सामने मेरे पति के सीने में गोली मार दी। मेरे पति मेरी गोद में गिर पड़े।' तनु की यह दर्दनाक बयान वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। तनु ने कहा, 'पहलगाम में लोगों का धर्म पूछकर मारा गया, और यहां मेरे पति की जाति देखकर हत्या कर दी गई। अगर एक महीने में हत्यारों को फांसी नहीं हुई, तो मैं खुद हत्यारों का खून करूंगी और फिर सुसाइड कर लूंगी।' साथ ही तनु ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पूरे परिवार ने इस साजिश में हाथ मिलाया था।

4 महीने पहले ही की थी शादी

बता दें कि राहुल और तनु की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी और दोनों के बीच प्यार हुआ। जिसके बाद कुछ महीनों पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली। शादी अंतरजातीय थी, जिससे तनु का परिवार नाराज था। तनु का कहना है कि उन्होंने पहले ही कोर्ट में अपनी सुरक्षा के लिए याचिका दी थी, क्योंकि उन्हें अपने पिता और भाई से जान का खतरा था।

अंतरजातीय विवाह से गुस्सा था पिता

25 वर्षीय बीएससी (नर्सिंग) द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार को उसकी नवविवाहित पत्नी तन्नू प्रिया, जो नर्सिंग की प्रथम वर्ष की छात्रा थी, के सामने ही बेहद करीब से उसके पिता के द्वारा गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि तन्नू का परिवार राहुल के साथ उसके अंतरजातीय विवाह से नाराज था।

घटना के बाद राहुल के दोस्तों ने कर दी थी झा की पिटाई

गोलीबारी के बाद, राहुल के दोस्तों और हॉस्टल के अन्य छात्रों ने झा की पिटाई कर दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Next Story