Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

थम नहीं रही कंपनी में मोहब्बत: अब नेस्ले के सीईओ लॉरेंट फ्रीक्स का पद छिन गया, जूनियर से अफेयर के चलते गई नौकरी

Aryan
2 Sept 2025 8:30 PM IST
थम नहीं रही कंपनी में मोहब्बत: अब नेस्ले के सीईओ लॉरेंट फ्रीक्स का पद छिन गया, जूनियर से अफेयर के चलते गई नौकरी
x
लॉरेंट फ्रीक्स 1986 में फ्रांस में नेस्ले में शामिल हुए थे

नई दिल्ली। किसी बड़ी कंपनी के CEO का अपनी ही जूनियर एम्पलॉय के साथ गुपचुप रोमांटिक रिलेशनशिप में होना और फिर दुनिया को पता चलने के बाद उसकी नौकरी चली जाए। ऐसा मामला पहले भी कोल्ड प्ले के कंसर्ट में एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन के साथ हुआ था। लेकिन ऐसा ही मामला अब मैगी बनाने वाली स्विटरलैंड की बड़ी फूड कंपनी नेस्ले ने लॉरेंट फ्रीक्स को CEO के पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। लॉरेंट फ्रीक्स पर अपनी जूनियर एम्पलॉय के साथ बिना बताए रोमांटिक रिलेशनशिप में होने का आरोप लगा है।

नेस्प्रेस्सो के CEO फिलिप नवरातिल को नया CEO बनाया गया है

अब नेस्प्रेस्सो के CEO फिलिप नवरातिल को उनके साथी बोर्ड सदस्यों ने नेस्ले के CEO पद का कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने कहा

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि लॉरेंट फ्रीक्स को एक डॉयरेक्ट सबऑर्डिनेट के साथ बिना बताए रोमांटिक रिश्ते में पाए जाने के लिए बर्खास्त किया गया है। उन्होंने नेस्ले के व्यावसायिक आचरण संहिता का उल्लंघन कर दिया है। बोर्ड ने कहा कि लॉरेंट फ्रीक्स ने बाहरी वकील के सहयोग से कंपनी के चेयरमैन पॉल बुल्के और प्रमुख स्वतंत्र डायरेक्टर पाब्लो इस्ला की देखरेख में जांच का आदेश दिया था।

कंपनी के चेयरमैन पॉल बुल्के ने कहा

बुल्के ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय आवश्यक लेना था। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की निगरानी में ये जांच हुई है।

नेस्ले के मूल्य और गवर्नेंस हमारी कंपनी की नींव हैं। मैं लॉरेंट फ्रीक्स को उनकी सालों की सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं।

नेस्ले के शेयर की कीमत में आई गिरावट

लॉरेंट फ्रीक्स के CEO पोस्ट पर बैठने के बाद से कंपनी के खाने के सामान और घरेलू सामानों के लिए कंज्यूमर कम खर्च कर रहे थे। जबकि एक CEO के रूप में उन्हें यह ट्रेंड उलटने का काम सौंपा गया था। नेस्ले के शेयर की कीमत में पिछले साल लगभग एक चौथाई की गिरावट आई थी जिससे स्विट्जरलैंड में चिंता बढ़ी थी। दरअसल जर्मनी में पेंशन फंड इस कंपनी में भारी निवेश करती है।

1986 में लॉरेंट फ्रीक्स फ्रांस में नेस्ले में शामिल हुए थे

लॉरेंट फ्रीक्स 1986 में फ्रांस में नेस्ले में शामिल हुए थे। उन्होंने 2014 तक कंपनी के यूरोपीय ऑपरेशन को चलाया एवं 2008 में शुरू हुए सबप्राइम और यूरो संकट के दौरान कंपनी को आगे बढ़ाया था। CEO के रूप में प्रमोट होने से पहले उन्होंने लैटिन अमेरिका डिवीजन का नेतृत्व किया था।


Next Story