Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Love-livein-Murder: दो पतियों की हत्या के बाद जेठ के साथ लिव-इन में रहने लगी, जानें फिर सास को क्यों उतार दिया मौत के घाट

Anjali Tyagi
3 July 2025 1:25 PM IST
Love-livein-Murder: दो पतियों की हत्या के बाद जेठ के साथ लिव-इन में रहने लगी, जानें फिर सास को क्यों उतार दिया मौत के घाट
x
पूजा ने पहले पति को मारी गोली, दूसरे पति को भी मरवा डाला, फिर जेठ-ससुर से लड़ाया इश्क, सास को मारकर लाखों के गहने लेकर हुई फुर्र

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुन हर किसी का दिल दहल जाएगा। झांसी में एक महिला ने जमीन के लिए अपनी सास की हत्या करवा दी। जब मामले की पड़ताल की गई तो हत्या, लालच और अवैध संबंध की खौफनाक कहानी का खुलासा हुआ, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। साथ ही वारदात को अंजाम देकर 8 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई।

अंतिम संस्कार के बाद पूजा हो गई थी गायब

24 जून को झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में बुजुर्ग सुशीला देवी का शव अपने घर में मिला था। मामला शुरुआत में डकैती का लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी, सारे मामले का खुलासा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। सुशीला देवी के अंतिम संस्कार के बाद बहू पूजा जाटव अचानक गायब हो गई, जिसके बाद मामले की जांच की दिशा बदली और सच्चाई का खुलासा हुआ।

कैसे कराई सास की हत्या

जानकारी के मुताबिक उसके दिवंगत पति के नाम पर 18 बीघा जमीन थी जो वह हड़पना चाहती थी, बाधा का सामना करने पर, पूजा ने कथित तौर पर अपनी सास को खत्म करने और जमीन पर कब्जा करने की एक भयावह योजना बनाई। उसने अपनी छोटी बहन कमला उर्फ ​​कामिनी और ग्वालियर के हजीरा निवासी कामिनी के प्रेमी अनिल वर्मा की मदद ली। 24 जून की रात को, कामिनी और अनिल 125 किलोमीटर की यात्रा करके झांसी पहुंचे, घर खाली होने का इंतजार किया और योजना के अनुसार, सुशीला देवी को जहर का इंजेक्शन देकर गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद दोनों ने 8 लाख रुपये के सोने के गहने लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

पूजा की पहली शादी ग्वालियर में हुई थी

बता दें कि जब केस को खोजा गया तो पता चला पूजा की पहली शादी ग्वालियर में हुई थी। एक हिंसक घरेलू विवाद के बाद वह शादी बुरी तरह खत्म हो गई। उसके पहले पति ने एक बार झगड़े के दौरान उसे गोली मार दी थी, यह मामला अदालत में चला गया था। अदालती सुनवाई के दौरान पूजा की मुलाकात कल्याण से हुई, जिसने उससे सहानुभूति जताते हुए उसे दुर्व्यवहार का शिकार माना। उनकी दोस्ती हो गई और कल्याण ने उससे शादी कर ली। कल्याण की छह साल बाद एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अपने दूसरे पति के चले जाने के बाद, पूजा अकेली हो गई और अपने दिवंगत पति के बड़े भाई संतोष के साथ संबंध बनाने लगी, जो पहले से ही शादीशुदा था।

पति की हत्या, देवर-जेठ-ससुर से अवैध संबंध

पुलिस ने जब कड़ाई से पूजा से पूछताछ की तो सारी सच्चाई का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि पूजा का अपने पहले पति से झगड़ा होता था, झगड़े के दौरान उसने पति पर गोली चला दी थी। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। इसी दौरान पूजा की झांसी के निवासी कल्याण नामक युवक से नजदीकियां बढ़ीं और फिर पूजा ने कल्याण से शादी कर ली। इसके बाद पूजा का उससे मन भर गया। शादी के 6 साल बाद कल्याण की भी सड़क हादसे में मौत हो गई।

आरोप यह है कि पूजा ने ही कल्याण की हत्या करवाई थी। कल्याण की मौत के बाद पूजा कल्याण के बड़े भाई संतोष के साथ रहने लगी। पूजा और संतोष लिव इन में रहते थे, वह पहले से शादीशुदा था। बताया यह भी जा रहा है कि पूजा के अपने ससुर के साथ भी अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से सास पूजा ने नाराज रहती थी। जब पूजा को लगा की जमीन हड़पने के रास्ते में कांटा बन रही है तो उसने हत्या करवा दी।

Next Story