Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Love-Sex-Murder: गैर मर्द से प्यार करती पत्नी को पकड़ना पति को पड़ा भारी! पत्नी ने दी ऐसी मौत कि रोंगटे खडे़ हो जाएंगे...

Anjali Tyagi
25 Sept 2025 4:07 PM IST
Love-Sex-Murder: गैर मर्द से प्यार करती पत्नी को पकड़ना पति को पड़ा भारी! पत्नी ने दी ऐसी मौत कि रोंगटे खडे़ हो जाएंगे...
x
विकास ने हाथ में ली खुरपी से उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। विकास ने रवि के सिर, गर्दन और पेट पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रयागराज। जहां कुछ दिनों में पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी। वहीं एक पत्नी ने रिश्तों को तार-तार करते हुए प्रेमी के हाथों अपने सुहाग को मौत की नींद सुला दिया। बता दें कि प्रेमी के प्यार में पागल में हो चुकी एक पत्नी ने ना सिर्फ अपने पति की लोकेशन अपने प्रेमी को बताई, बल्कि परिवार को भी गुमराह करती रही। दोनों ने मिलकर पहले खुरपी से ताबड़तोड़ वार किए बाद में मर्मरता से शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यमुनानगर के शंकरगढ़ निवासी रवि सिंह की शादी संध्या से हुई थी। उनका रिश्ता ठीक चल रहा था, लेकिन इसी बीच संध्या को गांव के ही एक युवक विकास से प्यार हो गया। दोनों अक्सर रवि की गैरमौजूदगी में मिलते और फोन पर बात करते थे। जब रवि को इस रिश्ते का पता चला तो पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए। इन झगड़ों से तंग आकर संध्या ने विकास के साथ मिलकर रवि की हत्या की योजना बनाई, ताकि वह रवि से छुटकारा पा सके।

रवि की धमकी से आग-बबूला हुआ था रवि

पुलिस के अनुसार, पत्नी संध्या और गांव के ही विकास के प्रेम संबंध का रवि को पता चल गया था। जिसके चलते एक दिन रवि ने संध्या को खूब पीटा। साथ ही विकास को भी उससे दूर रहने की धमकी दे डाली। बस इसी बात से रवि नाराज हो गया और इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दे डाला।

खुरपी से किए ताबड़तोड़ वार

बता दें कि बजे खेत से लौटते समय विकास ने रवि को रास्ते में रोक लिया। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद विकास ने हाथ में ली खुरपी से उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। विकास ने रवि के सिर, गर्दन और पेट पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कब हुई रवि की हत्या?

19 सितंबर की रात रवि खाना लेकर अपने खेत की ओर गया था। तभी विकास ने हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने के लिए पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया था। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

22 सितंबर को शव हुआ बरामद

दरअसल 22 सितंबर को गांव के बाहर कुएं में रवि का शव बरामद हुआ। शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की।

कॉल डिटेल से खुला राज

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और सर्विलांस खंगाला। जिसमें घटना की रात संध्या और विकास के बीच कई बार बातचीत हुई थी। इसके बाद दोनों पर पुलिस का शक हुआ। पुलिस ने दोनों को 24 सितंबर को हिरासत में लिया। पूछताछ होने पर पहले तो दोनों मुकरते रहे, लेकिन सख्ती करने पर दोनों ने सच उगल दिया।

Next Story