Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पर्दाफाश, बिजनेस पार्टनर पत्नी से संबंधों के चलते निकला कातिल

DeskNoida
11 Sept 2025 3:00 AM IST
लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पर्दाफाश, बिजनेस पार्टनर पत्नी से संबंधों के चलते निकला कातिल
x
दक्षिण जोन के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुनाल गुप्ता का शव मंगलवार रात बंथरा इलाके के बाबूपुर गांव में मिला था।

लखनऊ में 26 वर्षीय प्रॉपर्टी एजेंट की हत्या का मामला सामने आया है, जिसका कारण गैरकानूनी प्रेम संबंध बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

दक्षिण जोन के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुनाल गुप्ता का शव मंगलवार रात बंथरा इलाके के बाबूपुर गांव में मिला था। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे उसके बिजनेस पार्टनर वसीम अली खान की पत्नी से संबंध थे।

बिजनेस पार्टनर निकला गुनहगार

पुलिस के मुताबिक, 35 वर्षीय वसीम अली खान और 34 वर्षीय विवेक सिंह प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। वसीम, कुनाल की उसकी पत्नी से नजदीकियों को लेकर काफी समय से नाराज था और उसने कुनाल की हत्या की योजना बनाई।

सोमवार रात वसीम ने कुनाल को विवेक सिंह के ऑफिस बुलाया और वहां रखे लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार किया। कुनाल की मौके पर ही मौत हो गई।

सबूत मिटाने की कोशिश

हत्या के बाद वसीम और विवेक ने शव को वहीं छोड़ दिया और अगले दिन कुनाल का मोबाइल फोन और खून से सने कपड़े नाले में फेंक दिए। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने हत्या के हथियार (लोहे की रॉड) को भी dispose कर दिया था।

सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने वसीम को बाबूपुर से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल रॉड और कपड़े बरामद किए।

पुलिस का बयान

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में वसीम और विवेक ने अपराध कबूल कर लिया है। वसीम पिछले कई दिनों से कुनाल को धमका रहा था और आखिरकार सोमवार रात करीब 9:30 बजे उसने हत्या को अंजाम दे दिया।

अतिरिक्त डीसीपी रालापल्ली वसंथ कुमार के अनुसार, आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Next Story