Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

लखनऊ हादसा: गाय से टकराई बाइक, पटाखों से भरी बोरी में विस्फोट, जीजा-साले की दर्दनाक मौत

DeskNoida
15 Oct 2025 1:00 AM IST
लखनऊ हादसा: गाय से टकराई बाइक, पटाखों से भरी बोरी में विस्फोट, जीजा-साले की दर्दनाक मौत
x
उनके साथ पटाखों से भरी एक बोरी भी थी। रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी गाय से टकरा गई।

लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक बाइक पर सवार जीजा-साला शादी में आतिशबाजी करने जा रहे थे। उनके साथ पटाखों से भरी एक बोरी भी थी। रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी गाय से टकरा गई। टक्कर के बाद बोरी गिर गई और अचानक उसमें तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दोनों के शरीर के चीथड़े उड़ गए और गाय की भी मौके पर मौत हो गई।

हादसे में गोसाईंगंज के मतान टोला निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद अहमद और उसका साला 25 वर्षीय सुहैल की मौके पर ही मौत हो गई। सुहैल हरदोई जिले के अतरौली क्षेत्र के जलगांव गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि अहमद की कस्बे में एक कॉस्मेटिक की दुकान थी और वह शादियों में आतिशबाजी का काम भी करता था। दीपावली पर वह हर साल पटाखों की दुकान भी लगाता था और उसका साला सुहैल हर साल उसकी मदद के लिए लखनऊ आता था।

पुलिस के अनुसार अहमद के भतीजे जावेद ने बताया कि दोनों शाम को मरखापुर गांव में होने वाले एक निकाह में आतिशबाजी करने जा रहे थे। पटाखों से भरी बोरी बाइक के बीच में रखी थी। मलौली बाजार के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर एक गाय से टकरा गई। इससे बोरी गिर गई और उसमें मौजूद सुतली बम, दयमार और अन्य पटाखों में तेज विस्फोट हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास की दुकानें हिल गईं और लोग डर के मारे बाहर निकल आए।

धुएं के छंटने के बाद लोगों ने देखा कि अहमद और सुहैल की हालत बेहद खराब थी। दोनों के शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखरे पड़े थे। गाय भी मौके पर तड़पती हुई मिली। आसपास के लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी गोसाईंगंज ऋषभ रुड़वाल, एसडीएम पवन पटेल और इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक और बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया और सबूत जुटाए गए। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों निकाह समारोह के लिए पटाखे लेकर जा रहे थे और हादसा टक्कर के कारण हुआ।

इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। मतान टोला गांव में लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। मोहम्मद अहमद की पत्नी और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि अहमद का विवाह पांच साल पहले हुआ था और उसकी कोई संतान नहीं थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके हिल गए। कई लोगों ने कहा कि आवाज तीन से चार किलोमीटर दूर तक सुनी गई। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ये पटाखे अवैध रूप से बनाए गए थे या नहीं। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Next Story