Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Maalik Review: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन थ्रिलर फिल्म'मालिक' सिनेमाघरों में रिलीज, जानें सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा

Shilpi Narayan
11 July 2025 1:49 PM IST
Maalik Review: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन थ्रिलर फिल्ममालिक सिनेमाघरों में रिलीज, जानें सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा
x



मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्शन थ्रिलर 'मालिक' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी। वहीं फिल्म को लेकर अब सोशल मीडिया पर यूजर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।बता दें कि राजकुमार राव इस बार एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आए हैं। जो कि यूपी के एक काल्पनिक अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती कहानी का हिस्सा है। फिल्म के निर्देशक पुलकित ने इस कहानी को बेहद दमदार अंदाज में पेश किया है। वहीं राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से इसमें जान फूंकने की कोशिश भी की है। लेकिन फिल्म को खास रिस्पॉन्स और रिएक्शन्स नहीं मिल रहे हैं।


एक यूजर ने लिखा कि बेहतरीन मनोरंजन। रेटिंग: 3*/5 दिया है जबकि उन्होंने कहा कि राजकुमार राव फिल्म में मालिक के रूप में कमाल कर रहे हैं और उनका अभिनय वाकई कमाल का है। मानुषी छिल्लर खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने बेहतरीन काम किया है। पहला भाग धमाकेदार है, लेकिन दूसरे भाग की पटकथा थोड़ी कमजोर है और ठीक-ठाक है। बाकी कलाकार फिल्म में एक शानदार चमक जोड़ते हैं। कुल मिलाकर, फिल्म मनोरंजक है। राजकुमार राव एक ऐसे अवतार में हैं जो पहले कभी नहीं देखा।


वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि राजकुमार राव ने करियर को परिभाषित करने वाले प्रदर्शन से शो चुरा लिया, प्रशंसकों ने उनकी सराहना की।


हालांकि अन्य यूजर ने लिखा सिर्फ RajKummarRao के दमदार अभिनय के लिए ही देखने लायक है। बाकी सब एक नीरस, पुराना गैंगस्टर ड्रामा है, जिसका निर्देशन कमजोर है और पकड़ भी नहीं है। दुर्भाग्य से, राज इससे बेहतर के हकदार हैं।


एक यूजर ने लिखा कि राजकुमार राव फिल्म में मालिक के रूप में चमकते हैं और उनका अभिनय वाकई में दमदार है। Manushi Chhillar खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने बेहतरीन काम किया है। रेटिंग: 3*/5

Next Story