Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

"पागलपन वापस आ रहा है", परदे पर फिर से‘धमाल’,अजय देवगन ने किया बड़ा ऐलान

Aryan
10 April 2025 4:15 PM IST
पागलपन वापस आ रहा है, परदे पर फिर से‘धमाल’,अजय देवगन ने किया बड़ा ऐलान
x

मुंबई। बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ के अब तक तीन भाग रिलीज हो चुके हैं। जिनको फैंस का काफी प्यार मिला। फैंस फिल्म के अगले भाग का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब धमाल के चाहने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आई। दरअसल फिल्म के अगले पार्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म को लेकर अजय देवगन ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। फिल्म में प्रमुख कलाकार रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी शामिल हैं।

शेयर की तस्वीर, लिखा मजेदार कैप्शन

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें उनके साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा सरीखे कलाकार दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, "पागलपन वापस आ रहा है। धमाल 4 की धमाकेदार शुरूआत हुई। मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा हुआ। अब मुंबई शेड्यूल शुरू। चलिए हंसी का दंगल शुरू करते हैं।"

तीनों पार्ट रहें दमदार

फिल्म धमाल के अब तक 3 पार्ट आ चुके है। सभी ने परदे पर धमाल मचाकर रख दिया। सबसे पहले ‘धमाल’ साल 2007 में आई थी। इसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी जैसे अभिनेताओं से सजीं थी।

इसके बाद फिल्म का अगला पार्ट 2011 में ‘डबल धमाल’, आया। इसमें पहली फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मल्लिका शेहरावत और कंगना रनौत जैसे सितारे नजर आएं। इसके बाद 2019 में फिल्म का तीसरे भाग ‘टोटल धमाल’ आया । जिसमें एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आई थी। इसमें अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी के साथ अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जैसे कलाकार भी शामिल हो गए। फिल्म के तीनों भागों का निर्देशन इंद्र कुमार ने ही किया था।

Next Story