Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वेनेजुएला में अमेरिका के एक्शन पर भड़के मादुरो के बेटे का पहला बयान! ट्रंप को दी बड़ी चेतावनी, कहा-इतिहास बताएगा गद्दार कौन

Shilpi Narayan
5 Jan 2026 5:12 PM IST
वेनेजुएला में अमेरिका के एक्शन पर भड़के मादुरो के बेटे का पहला बयान! ट्रंप को दी बड़ी चेतावनी, कहा-इतिहास बताएगा गद्दार कौन
x

नई दिल्ली। वेनेजुएला में अमेरिका के आक्रमण के बाद अब सत्ता परिवर्तन के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो गुएरा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वेनेजुएला को धोखा दिया है और आने वाले समय में उन चेहरों को बेनकाब किया जाएगा। सोशल मीडिया पर जारी ऑडियो रिकॉर्डिंग में उन्होंने कहा कि इतिहास बताएगा कि गद्दार कौन था, इतिहास इसका खुलासा करेगा। वे हमें कमजोर देखना चाहते हैं। हम सम्मान और गरिमा के झंडे बुलंद करेंगे।

हम सम्मान के झंडे बुलंद करेंगे

मादुरो गुएरा ने कहा कि कि क्या इससे हमें दुख होता है? बिल्कुल दुख होता है, हमें गुस्सा आता है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाएंगे, धिक्कार है। मैं अपनी जिंदगी, अपनी मां, सिलिया की कसम खाता हूं वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। निकोलस मादुरो के बेटे गुएरा ने अपने समर्थकों से 4-5 जनवरी को सार्वजनिक आंदोलनों में हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि वे लीडरशिप के इर्द-गिर्द जमा हो और एकता को मजबूत कर सकें। वहीं मादुरो गुएरा वेनेजुएला की सत्ताधारी यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी (PSUV) के सदस्य हैं। अमेरिकी फेडरल प्रॉसिक्यूटर का आरोप हे कि गुएरा एक बड़े ड्रग्स नेटवर्क का मुख्य सरगना है, जिसने वेनेजुएला से अमेरिका तक नशीले पदार्थों को पहुंचाने के लिए सरकारी संपत्तियों, मिलिट्री, और राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया।

डेल्सी रोड्रिग्ज मादुरो सरकार का अहम चेहरा रही

बता दें कि निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस इस समय अमेरिका में हिरासत में हैं। उन्हें न्यूयॉर्क के एक फेडरल कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन पर अमेरिका नारको-टेररिज्म और ड्रग्स तस्करी की साजिश के आरोप लगाए हैं। दरअसल, निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है। उन्हें निकोलस मादुरो का सबसे भरोसेमंद समर्थक माना जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेल्सी रोड्रिग्ज को राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देने की बात कही है। डेल्सी रोड्रिग्ज पर पहले से ही अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिबंध हैं और वह मादुरो सरकार का अहम चेहरा रही हैं।

Next Story