
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Magh Mela 2026:दिल्ली...
Magh Mela 2026:दिल्ली धमाके से चेता विश्व-प्रसिद्ध माघ मेले का आयोजक, जानें कब से शुरू हो रहा है मेला, क्या हो रही है तैयारी

प्रयागराज। प्रयागराज के संगम तट पर 3 जनवरी 2026 से शुरू होने वाला है। वहीं विश्व-प्रसिद्ध माघ मेले की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं। पौष पूर्णिमा के पहले स्नान से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलने वाला यह 44-दिन का विशाल आध्यात्मिक आयोजन इस बार सुरक्षा के मामले में और भी सख्त होगा। हाल ही में दिल्ली के लाल किले पर हुए धमाके के बाद केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट ने मेला प्रशासन को अतिरिक्त चौकसी बरतने के लिए मजबूर कर दिया है।
सांस्कृतिक परंपराओं का अद्भुत उत्सव
दरअसल, सीएम योगी के निरीक्षण और बैठकों के बाद मेला क्षेत्र में कार्यों की गति और तेज हो गई है। प्रशासन, स्वास्थ्य सेवाओं, परिवहन व्यवस्था, सफाई और आपदा प्रबंधन सभी विभाग दिन-रात तैयारी में जुटे हैं। वहीं सबसे ज्यादा जोर सुरक्षा पर है, क्योंकि रोजाना लगभग 20–25 लाख श्रद्धालुओं तथा पूरे मेले में 12–15 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है। खुफिया एजेंसियां लगातार निगरानी में रहेंगी और बी.डी.एस की टीमों को डॉग स्क्वॉयड के साथ पहले ही तैनात कर दिया गया है, जो मेला क्षेत्र में नियमित जांच कर रही हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके। बता दें कि प्रशासन का लक्ष्य है कि माघ मेला आने वाला हर श्रद्धालु, साधु-संत और कल्पवासी पूरी तरह सुरक्षित और निश्चिंत महसूस करें क्योंकि यह केवल आयोजन नहीं बल्कि भारत की आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं का अद्भुत उत्सव है।
खुफिया इकाइयां 24×7 रहेंगी सक्रिय
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 17 अस्थायी पुलिस थाने, 42 चौकियां और 17 फायर स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। करीब 5000 पुलिसकर्मियों के साथ यू.पी ए.टी.एस, एस.टी.एफ, एल.आई.यू और अन्य खुफिया इकाइयां 24×7 सक्रिय रहेंगी। वहीं इस आयोजन की निगरानी हाई-टेक सिस्टम से होगी। ए.आई आधारित सी.सी.टी.वी कैमरे और ड्रोन हर सेक्टर पर नजर रखेंगे। इससे भीड़ प्रबंधन से लेकर किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई संभव होगी।




