
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- MAHABHARATA:महाभारत को...
MAHABHARATA:महाभारत को लेकर आमिर का बड़ा अपडेट! जल्द शुरू होगा काम, जानें कब आएगी फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान काफी दिनों से अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में है। भारत के सबसे बड़े महाकाव्य ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाना आमिर का एक लंबे वक्त से सपना है। वो इसको लेकर कई बार अपने विचार साझा कर चुके हैं।
ऐसे में आमिर ने अपने इस सबसे बड़े प्रोजेक्ट को लेकर एक अहम जानकारी शेयर की है, जिससे फैंस इसको लेकर उत्साहित हैं। दरअसल आमिर इस फिल्म में बतौर निर्माता भी नजर आएंगे।
इस साल से शुरु होगा प्रोजेक्ट
हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में आमिर खान ने बताया कि अब वो उस फिल्म पर नजर रख रहे हैं जिसे वे अपनी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षाओं में से एक कहते हैं। अभिनेता ने कहा- 'मुझे इस साल इस पर काम शुरू करने की उम्मीद है। ऑस्कर विजेता लॉर्ड ऑफ द रिंग्स ट्रियोलॉजी की तरह महाभारत एक मल्टी-फिल्म रूपांतरण होगा। इसमें कुछ समय लगेगा क्योंकि स्क्रिप्टिंग में कुछ साल लगेंगे'। साथ ही आमिर ने ये भरोसा जरूर जताया कि फैंस इस प्रोजेक्ट को इस साल शुरू होते देख सकते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि वह फिल्म में खुद एक्टिंग करेंगे। इस सवाल पर आमिर ने कहा कि अभी ये तय नहीं किया कि वो इस फिल्म में अभिनय करेंगे या नहीं। उनका कहना है कि हम देखेंगे कि हमें किस भूमिका के लिए कौन उपयुक्त है।
खुद करेंगें निर्देशन
आमिर ने यह तो साफ कर दिया है कि वो ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। आमिर ने कहा-'महाभारत के विशाल स्तर को एक बड़े और व्यापक नजरिए की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि आप महाभारत को एक फिल्म में बता सकते हैं , इसलिए यह कई फिल्मों में होगी। मैं बड़े पैमाने पर देख रहा हूं। चूंकि यह कई पार्ट्स में सामने आएगी, इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि मैं इसका निर्देशन करूंगा या नहीं। मुझे लगता है कि हमें कई निर्देशकों की आवश्यकता हो सकती है।'




