Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाराष्ट्र में कोविड के 67 नए मामले, दो लोगों की मौत

DeskNoida
18 Jun 2025 3:00 AM IST
महाराष्ट्र में कोविड के 67 नए मामले, दो लोगों की मौत
x
इस साल जनवरी से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,108 हो चुकी है। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जिनमें से 30 लोगों को पहले से अन्य बीमारियां थीं।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए, जिनमें से 17 मुंबई से हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई है।

इस साल जनवरी से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,108 हो चुकी है। वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है, जिनमें से 30 लोगों को पहले से अन्य बीमारियां थीं।

मंगलवार को जिन दो लोगों की मौत हुई, वे ठाणे और सोलापुर से थे। मुंबई में सबसे अधिक 17 नए मामले सामने आए, जिससे इस साल यहां कुल संक्रमितों की संख्या 880 हो गई है। इनमें से 439 मामले सिर्फ जून महीने में दर्ज किए गए हैं।

सोलापुर नगर निगम क्षेत्र से 16 और पुणे नगर क्षेत्र से 14 नए मरीज मिले हैं।

राज्य में इस साल 1 जनवरी से अब तक कुल 20,468 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें से 2,108 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

Next Story