Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी के नाम पर हो रहा था गड़बड़ काम, परिवहन मंत्री किया खुलासा

DeskNoida
3 July 2025 3:00 AM IST
महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी के नाम पर हो रहा था गड़बड़ काम, परिवहन मंत्री किया खुलासा
x
मंत्री ने बताया कि उन्होंने मंत्रालय से दादर तक की यात्रा के लिए रैपिडो ऐप से बाइक बुक की। ऐप में किराया 195 रुपये दिखाया गया। यह जांच तब की गई जब परिवहन आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया था कि ऐप और अवैध बाइक टैक्सी सेवाएं बंद हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बुधवार को मुंबई में बाइक टैक्सी सेवाओं के अवैध संचालन का खुलासा किया। उन्होंने खुद अलग नाम से रैपिडो ऐप के जरिए एक राइड बुक कर यह जांच की।

मंत्री ने बताया कि उन्होंने मंत्रालय से दादर तक की यात्रा के लिए रैपिडो ऐप से बाइक बुक की। ऐप में किराया 195 रुपये दिखाया गया। यह जांच तब की गई जब परिवहन आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया था कि ऐप और अवैध बाइक टैक्सी सेवाएं बंद हो चुकी हैं।

मंत्रालय के बाहर बाबू गेनू जंक्शन पर बाइक चालक के पहुंचने पर मंत्री ने उसे 500 रुपये दिए और समझाया कि यह सेवा अवैध है। हालांकि, बाइक सवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सरनाईक ने बताया कि जांच शुरू करने से पहले उन्होंने परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधिकारी को फोन कर जानकारी ली थी कि क्या ये सेवाएं चालू हैं। अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि ऐप और सेवाएं बंद हो चुकी हैं।

हाल ही में घोषित ई-बाइक नीति के तहत 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में कुछ नियमों के पालन के बाद ही कंपनियों को सेवा शुरू करने की अनुमति दी गई है। मगर अब तक सरकार ने इस नीति के नियमों की अधिसूचना जारी नहीं की है, जिससे ऐसी सेवाएं अवैध मानी जाती हैं।

परिवहन आयुक्त कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछली नियमावली में कुछ संशोधन के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने महाराष्ट्र परिवहन आयुक्त कार्यालय ने रैपिडो और उबर के खिलाफ आज़ाद मैदान पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन पर बाइक टैक्सी सेवाओं को अवैध तरीके से संचालित करने का आरोप है।

Next Story