Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

माही विज और जय भानुशाली की राहें हुई जुदा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा- हम बेस्ट पेरेंट्स बने रहेंगे...

Aryan
4 Jan 2026 7:30 PM IST
माही विज और जय भानुशाली की राहें हुई जुदा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा- हम बेस्ट पेरेंट्स बने रहेंगे...
x

मुंबई। टीवी के पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है। दरअसल जय और माही ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर पोस्ट साझा किया है। दोनों ने कहा कि उनकी इस कहानी में कोई भी विलेन नहीं है। जय और माही ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि आज हम इस सफर में अलग होने का फैसला करते हैं, जिसे जिंदगी कहते हैं। फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे।



शांति, दयालु और इंसानियत हमेशा हमें सिखाते रहेंगे।


हमारे बच्चे तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम बेस्ट पेरेंट्स, बेस्ट फ्रेंड्स बनेंगे।


वो सबकुछ करेंगे जो बच्चों के लिए जरुरी होगा।


हम अलग-अलग रास्ते पर चलेंगे, लेकिन हमारी इस कहानी का कोई विलेन नहीं है। इस निर्णय में कोई भी निगेटिविटी नहीं है।


कोई भी नतीजा निकालने से पहले, आपलोग जान लें कि हम ड्रामा से अधिक शांति और सबसे ऊपर समझदारी को चुनते हैं। हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते रहेंगे।

Next Story